ढोलबज्जा: मॉडर्न इंग्लिश स्कूल ढोलबज्जा में, रविवार के दिन राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी संचार परिषद के उत्प्रेरण एवं सहयोग से राइट कलेक्टिव के बैनर तले आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान मेला ‘इंद्रधनुष’ के अंतिम दिन प्रतिभाशाली बच्चों के बीज पुरस्कार वितरण कर समापन किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह के पूर्व विज्ञान संचारक मनीष कुमार ने अलौकिक चमत्कार और उसकी वैज्ञानिक गतिविधियों को व्याख्या सहित प्रस्तुत कर समाज में फैले अंधविश्वास को दूर करने की कोशिश की.

इसके बाद विज्ञान संचारक राकेश कुमार ने भी अपनी गतिविधियां द्वारा नवाचार और अन्वेषण को बढ़ावा देने पर बल दिया. कार्यक्रम के अंत में मेले में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे बच्चों को मुख्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया. जहां प्रिंस कुमार, ऋतीका, घमा, रोहित, व रवि कुमार को मॉडल प्रदर्शन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार वहीं रीचा कुमारी, जुली कुमारी एवं अंजली कुमारी की टीम को नाट्य मंचन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार तो चित्रकला में अंशु कुमारी, गोलू कुमार व मोनाली कुमारी को पुरस्कार मिला.

नारा लिखो व भाषण प्रतियोगिता में भी सभी अब्बल रहे बच्चों के बीच आयोजन के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्या नंदिनी सरकार, प्रध्यापक डॉक्टर प्रणव कुमार, सुपर साइंस सेंटर के निदेशक संतोष कुमार सक्सेना, ढोलबज्जा थानाध्यक्ष राम विचार सिंह, स्कूल के प्रचार य रामानंद सागर व शंभू कुमार के द्वारा प्रमाण पत्र, मैडल व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर राइट्स कलेक्टिव के दीपक, राकेश, धर्मवीर, शंभू व अन्य महानुभाव उपस्थित थे. मंच का संचालक मनीष कुमार व धन्यवाद ज्ञापन शंभू कुमार के द्वारा किया गया.

Whatsapp group Join