ढोलबज्जा: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा राइट्स कलेक्टिव द्वारा माडर्न इंग्लिश स्कूल ढोलबज्जा में आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान मेले के दुसरे दिन शनिवार के दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का दौर रहा. जहां बच्चों ने कैनवास पर रंगों और कुचियो यानि बर्तन के माध्यम से जब अपनी भावनाओं को उकेरना शुरू किया तो कई सुंदर सुंदर चित्रों ने आकार ले लिया.

वहीं मेले के दुसरे दिन जहां चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तो वहीं दूसरी तरफ नारा लिखो, समान्य ज्ञान, कठपुतली प्रर्दशन, अलौकिक चमत्कार और उसकी वैज्ञानिक व्यख्या, नाटक मंचन व भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में राइट्स कलेक्टिव के शंभू, दीपक, राकेश, धर्मवीर, आलोक, मनीष सहित दर्जनों बच्चे शामिल थे. वहीं प्रतियोगिता में अव्वल रहे बच्चों को रविवार को पुरस्कृत किया जाएगा. मंच का संचालन मनीष कुमार व धन्यवाद ज्ञापन शंभू कुमार ने किया.

Whatsapp group Join