नवगछिया : बाबा विशु राउत पुल पहुंच पथ पर बुधवार की सुबह से तीन बजे तक जाम की स्थिति बनी रही. तीन बजे बाद जब पहुच पथ निर्माण कार्य कर रही कंपनी के द्वारा काम शुरू किया गया तो जाम पर नियंत्रण हो पाया. जानकारी के अनुसार पहुंच पथ पर प्रताप नगर से लेकर गोलाटोला तक भीषण जाम था. जाम का कारण बारिश के कारण सड़क दलदली हो जाने के कारण दलदली सड़क में वाहनों के फस जाने के कारण लगी थी.

,, तीन बजे बाद सड़क निर्माण कर रही कंपनी ने फंसे वाहनों को निकाला जाम हुआ समाप्त

,, दो दिन कार्य बाधित होने के बाद बुधवार को तीन बजे बाद सड़क निर्माण कार्य हुआ आरंभ

जाम की स्थिति बनी हुई थी. पूरे दिन बारिश नहीं होने के बाद करीब तीन बजे सड़क निर्माण कार्य कर रही कंपनी द्वारा कच्ची सड़क में फंसी वाहनों को खींच कर बाहर निकाला गया और सड़क निर्माण कार्य के लिए मिट्टी भराई का कार्य शुरू किया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि कच्ची सड़क के कारण हम लोगों को घोर परेशानियों का सामना करना पर रहा है.

बारिश होते ही भीषण जाम लग जाता है. सड़क दलदली हो जाने के कारण पैदल चलने में भी परेशानी होती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य मे संवेदक द्वारा काफी उदासीनता बरती जा रही है. महज 850 मीटर सड़क का निर्माण होना है. कार्य अगर तेजी से किया जाय तो एक सप्ताह के अंदर राबिस का कार्य पूरा हो जाएगा. लेकिन अब तक मिट्टी का कार्य भी पूरा नहीं हुआ है.

Whatsapp group Join

निर्माण कर रही कंपनी के द्वारा मात्र तीन हाईवा को मिट्टी भराई के कार्य मे लगाया गया है. जिसके कारण सड़क निर्माण कार्य में विलंब हो रहा है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पर रहा है.