images2

नवगछिया : आगामी 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच होने वाले मूल्यांकन से संबंधित निर्देशिका “मूल्यांकन हस्तक 2016” बीआरसी रंगरा चौक आ चुका है. मूल्यांकन हस्तक वर्ग 1 से 8 कुल 1121 पन्ने का एवं मूल्यांकन हस्तक वर्ग 1से 5 कुल 571 पन्ने का है. जिसमें मूल्यांकन से संबंधित अवधारणा, प्रक्रिया, मासिक कैलेंडर, विद्यार्थी मूल्यांकन पंजी प्रपत्र, विद्यालय स्तरीय सारणीयन प्रपत्र, संकुल स्तरीय सारणीयन प्रपत्र, विद्यार्थी प्रगति पत्रक, मॉडल प्रश्न कोष इत्यादि से संबंधित जानकारी दी गई है सभी विद्यालयों को एक-एक प्रति 24 अक्टूबर को प्रश्न पत्र उत्तर पुस्तिका के साथ उपलब्ध कराई जाएगी. उक्त आशय की जानकारी प्रखंड संसाधन केंद्र रंगरा चौक के वरीय प्रखंड साधन सेवी मुकेश मंडल ने दी है.