images41

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया. छठ पूजा को लेकर सफाई के प्रति प्रसासन गंभीर नहीं हुई है,तयारी अब तक आरम्भ नहीं हुई है.वही दूसरी तरफ छठ पर्व को लेकर लोग घाटों पर लोग ईंट का घेरा एवम लकड़ी का खंभा लगाकर अपने स्थानों को सुरक्षित करने में जुड़ गए हैं,नवगछिया प्रखंड के तेतरी कलबलिया धार स्थित घाट पर लोगों द्वारा छठ पर्व त्यौहार को लेकर अपना जगह संरक्षित कर लिए हैं,लेकिन घाटों पर गंदगी का अंबार है,घाटों की सफाई को लेकर प्रसासन स्तर पर कोई कार्यवाई नहीं हो पाई है,समय नजदीक आ जाने पर घाटों की सफाई नहीं हो पायेगी, जिस कारण छठ त्यौहार में लोगों को परेसानी का सामना करना पर सकता है,मालूम हो की नवगछिया में कलबलिया धार में छठ पर्व होने के साथ साथ लक्ष्मीपुर घाट,नगर पंचायत के पीछे खरनय घाट,राजेंद्र कॉलनी के कई अन्य जगह पर छठ पर्व मनाया जाता है जहाँ गन्दगी फैली हुई है.