नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के साधोपुर निवासी शंभु मंडल 50 वर्ष बुरी तरह घायल हो गया, गुरुवार को अपने ही घर में दीवाल की जोड़ाई कर रहा था, इस दौरान बिजली का तार उसके दीवार पर गिर गया आनन फानन में बचने के क्रम में उसका हाथ बिजली के तार से सट गया. जिससे शंभु मंडल को जोरदार झटका लगा और वे बेहोस होकर जमीन पर गिर गये, ग्रामीणों की मदद से करंट से घायल शंभु मंडल को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया लाकर इलाज कराया गया.