नवगछिया  : नवगछिया की जिला पार्षद व भाजपा महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष ढोलबज्जा निवासी नंदनी सरकार ने ढोलबज्जा थाने मेंप्रतिनियुक्त दारोगा मिथिलेश पासवान व अन्य के विरूद्ध अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए नवगछिया के एसपी सुधीर कुमार को आवेदन दे कर कार्रवाई की मांग की है. नंदनी सरकार का कहना है कि शनिवार को वह अपना खेत जोत करवा रही थी. इसी क्रम में थाने में प्रतिनियुक्त दारोगा मिथिलेश पासवान, चंदा देवी, उसका पुत्र ऋषि कुमार, इंदू शेखर सिंहा, सुमन कुमार पहुंचे और खेत तो जोतने से मना करवा दिया. इसके बाद मौके पर ही दारोगा मिथलेश पासवान ने अभद्र व्यवहार और गाली गलौज भी किया.

जिला पार्षद ने कहा कि जब उन्होंने दारोगा से पूछा कि आप किसके आदेश से और किस नियम के तहत यहां जोत रोकने आयें हैं तो उन्होंने फिर अभद्र व्यवहार व गाली गलौज किया और कहा कि जिला पार्षद हो कर तुम कुछ नहीं कर पायेगी. जिला पार्षद ने कहा है कि दारोगा जी ने अनाधिकृत रूप से उनकी जमीन पर पहुंच कर गलत कार्रवाई की. जिससे वे काफी व्यथित हैं.

इस मामले में नवगछिया एसपी ने यथोचित कार्रवाई करने की बात कही है. मामले में ढोलबज्जा थाने से पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन थाने का स्थाई नंबर बंद था. इधर नवगछिया भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने कहा कि महिला मोरचा के जिलाध्यक्ष के साथ पुलिस ने अन्याय किया है. वे मामले में वरीय पुलिस पदाधिकारियों से बात कर कार्रवाई की मांग करेंगे. इधर जिला महामंत्री अधिवक्ता अजीत कुमार सिंह, संजीव कुमार, शुभाशीष कुमार, नवगछिया के प्रखंड अध्यक्ष बबलू कुमार, विक्रम स्वर्णकार, प्रभाष यादव, धीरज सिंह, विभिषण सिंह, नवगछिया नगर अध्यक्ष मुकेश राणा ने थाने के दारोगा को हटाने व निलंबित करने की मांग की है.

Whatsapp group Join