नवगछिया : बिना सेल्फी के योग करके दिखा दें, मान लेंगे कि आपने योगा किया है

योग करके आ गये हैं क्या ? आ गये तो ठीक है, लेकिन एक दिन से कोई फायदा नहीं होगा. अजीब जमाना है अब योग कर रहे हैं तो सेल्फी लेकर सबको दिखाईयेगा कि मैंने योग किया है. आज तो सुबह सुबह मुझे भी योग शिविरों में जाने का मौका मिला. बच्चों के शिविर ठीक ठाक थे. लेकिन जब प्रौढ़ लोगों के शिविर की ओर रुख किया तो वहां का वातावरण दुर्गंधयुक्त था. फूल छाप वाले ओवरवेट एक नेता जी योग करने में थोड़ा सा भी दम लगाते नहीं थे कि शंख बजा देते थे. नेताजी के खुलेआम शंखनाद का फायदा कई लोग चोरी-छिपे उठा रहे थे. माहौल रहने लायक नहीं था. भले लोग अपने नाक पर रुमाल रखे हुए थे. मैंने तो कह ही दिया नेता जी क्यों आप जान गवां रहे हैं ?
आपको फ्रेश होकर आना चाहिए था. नेताजी ने अपनी मजबूरी बताई सुबह 4:00 बजे उठे हैं. फ्रेश होने गए थे लेकिन समय ने साथ नहीं दिया. अब देखिए योग में भी आना जरूरी था तो आ गया……..एकाद दिन…..

सेल्फी फ्री योगा

Whatsapp group Join

नीतीश जी सीएम साहब से सीखना चाहिये सेल्फी फ्री योग का ज्ञान, राहुल गांधी से भी सीख सकते हैं सेल्फी फ्री योगा. दिग्गी राजा, मुलायम सिंह आदि कई नेता हैं जो आपको सेल्फी फ्री योगा का ज्यान देंगे. युवा राजद प्रदेश मीडिया प्रवक्ता अरुण कुमार यादव रोज योगा करते हैं बिना किसी सेल्फी के। एक बार उनके एक समर्थक ने उनका फोटो ले लिया तो वे गरमा गये और तुरंत फोटो को डिलीट करवाया. उनका कहना है कि बीजेपी वाला योगा नहीं हम तो मुंगेर वाला योगा करते हैं। ये लोग रोज योगा करते हैं. लेकिन एक भी सेल्फी नहीं लेते. आप लोग तो सेल्फी विथ योगा का नया ट्रेंड बना दिये हैं. एक बार योगा करने जाते हैं और सेल्फी लेकर कईयों को दिखाते हैं मैने योगा किया. मेरे मोबईल पर आपके द्वारा गलत तरीके से किये जा रहे आसनों के विभिन्न भाव भंगिमा की सौ चार तस्वीर मिली है. कुल पांच सौ बहत्तर सेल्फी मुझे सुबह से लेकर अब तक प्राप्त हुए हैं.

आप लोगों से आग्रह है कि बिना सेल्फी का योगा करके आप हमको दिखा दें. मान लेंगे कि आपने योगा किया है.