पहुंचे नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी व नवगछिया के एसपी से की शिकायत
नवगछिया के शिक्षा पदाधिकारी व विद्यालय के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध की शिकायत
नवगछिया के अनुमंडल अधिकारी अधिकारी ने कहा मामले की वह खुद करेंगे जांच
मामला कोसी पार कदवा गांव के ठाकुर जी कचहरी टोला मध्य विद्यालय का
नवगछिया : नवगछिया प्रखंड के कोसी पार कदवा गांव के ठाकुर जी कचहरी टोला मध्य विद्यालय में रसोईया की काम करने वाली मंती देवी के साथ कथित रूप से प्रधानाध्यापक द्वारा गलत आचरण वह अभद्र व्यवहार किए जाने के मामले में कदवा गांव के ग्रामीण गोलबंद हो गए हैं. मंगलवार को मंत्री देवी के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण नवगछिया पहुंचे और विभिन्न पदाधिकारियों से प्रधानाध्यापक और नवगछिया के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी की शिकायत की. मंती देवी का आरोप है कि 5 मई को प्रधानाध्यापक घनश्याम कुमार ने उसे प्रलोभन देकर हवस का शिकार बनाना चाहा. जिसका उन्होंने पुरजोर विरोध कर दिया और ग्रामीणों को मामले की सूचना दे दी. इसके बाद जब ग्रामीण आक्रोशित हुए तो 7 मई को सरपंच के नेतृत्व में गांव में पंचायती हुई. पंचायती में पंचों ने सात सूत्री फैसला सुनाया. जिस में प्रधानाध्यापक द्वारा माफी मांगे जाने और स्थानांतरण का भी निर्णय लिया गया था. लेकिन प्रधानाध्यापक ने पंचायती के फैसले को नहीं माना. इसके बाद वे थाने गई और प्रधानाध्यापक के गलत आचरण के विरोध में कदवा ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई. मंती देवी का कहना है कि प्रधानाध्यापक ने पुलिस से मिली भगत कर एक झूठा मुकदमा उनके ऊपर दायर करवा दिया और अब पुलिस उन्हीं को प्रताड़ित कर रही है. मंत्री देवी का कहना है कि प्रधानाध्यापक की करतूत से गांव के सभी लोग आक्रोशित हैं और वरीय पदाधिकारियों से ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक के स्थानांतरण की मांग की है. लेकिन प्रखंड प्रमुख और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रधानाध्यापक का बेवजह बचाव कर रहे हैं.

प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पर केस उठाने की धमकी देने का आरोप

रसोईया मंती देवी ने नवगछिया के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के विरुद्ध केस उठाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर कार्यवाई की मांग की है. मंती देवी का कहना है कि जबसे उन्होंने थाने में प्रधानाध्यापक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है तबसे नवगछिया के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उन्हें लगातार केस उठाने की धमकी दे रहे हैं.  वह कह रहे हैं कि अगर तुम केस नहीं उठाएगी तो तुम्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा.

Whatsapp group Join

कमाई इज्जत आबरु के शर्त पर नहीं करना चाहती : मंती देवी 

नवगछिया पहुंची मंती देवी काफी उदास थी. जब उनसे पूरा मामला पूछा गया तो वह रो पड़ी. मंती ने कहां की वह कमजोर है, वह दबंगों से लड़ने की मंशा नहीं रखती है. लेकिन वह घर से निकलकर मेहनत मजदूरी करना जरूर चाहती है. लेकिन इज्जत आबरु को सुरक्षित रखते हुए वह मेहनत मजदूरी कर दो पैसे ही कमाती है तो उसमें वह खुश है. इज्जत आबरु के शर्त पर उसे पैसे नहीं कमाने है. इतना कहते-कहते मंती की आंखें नम हो जाती है और गला रुंध जाता है. उन्होंने कहा की पूरी व्यवस्था प्रधानाध्यापक के पक्ष में उनकी बात तो कोई सुनता ही नहीं.

पूरे मामले की बाबत प्रधानाध्यापक से भी पक्ष लेने का प्रयास उनके मोबाइल पर संपर्क कर किया गया लेकिन उनका मोबाइल लगातार स्विच ऑफ आ रहा था.

 कहते हैं शिक्षा पदाधिकारी

नवगछिया के शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश प्रसाद ने बताया कि दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज की गई है. वरीय पदाधिकारियों ने उन्हें मामले की जांच करने के लिए कहा था. इसी क्रम में उन्होंने दोनों पक्षों से संपर्क किया था. उन पर लगाए गए आरोप सत्य नहीं है.

खुद जांच करेंगे अनुमंडल पदाधिकारी

नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर आदित्य प्रकाश ने कहा कि पूरा मामला उनके संज्ञान में है वे मामले की खुद जांच करेंगे. फिर नियमतः विभागीय कार्यवाही की जाएगी.