नवगछिया : स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरकार द्वारा खुले में शौच मुक्त एवं घर घर शौचालय निर्माण को लेकर प्रशासन लगातार लोगों को जगारुक कर घरों में शौचालय निर्माण करने की दिशा में पहल कर रही है। वहीं खुले में शौच मुक्त कराने को लेकर सरकार गंगा कनारे स्थित गांव में नमामी गंगे योजना एवं अन्य गांव एवं शहरों में लोहिया योजना के तहत शौचालय का निर्माण कर रही है। वहीं इसी दिशा में पहल करते हुए नवगछिया अनुमंडल में लोगों को अपने घरों में शौचालय नार्मण करने एवं खुले में शौच नहीं जाने के प्रति जागरुक करने को लेकर एक अभियान के तहत हर गांव की चौपालों पर प्रोजेक्ट लगाकर अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा दिखाया जाएगा।

नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि इस अभियान को लेकर तैयारी शुरु कर दी गई है। अनुमंडल के सभी सातों प्रखंड के बीडीओ को इस अभियान को लेकर प्रोजेक्टर और पर्दा की खरीद करने का निर्देश दिया गया है। इस माह के अंतिम सप्ताह तक गांव गांव जाकर पोजेक्टर के माध्यम से इस फिल्म को दिखाया जाएगा और लोगों को अपने घरों में शौचालय निर्माण कराने के लिए जागरुक किया जाएगा।

एसडीओ ने कहा कि इसके साथ साथ अनुमंडल के सभी सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता सम्मान आशन रहेगा। पदाधिकारयों के कार्यालय आने वाले लोगों को पदाधिकारी पुछेंगे की आप के घर में शौचालय है या नहीं। शौचालय नही होने पर पहली बार तो उन्हें स्वच्छता सम्मान आशन पर बैठने दिया जाएगा और अगली बार शौचालय निर्माण कर ही वापस आने की सलाह दी जाएगी।

Whatsapp group Join

अगर दूसरी बार वे व्यक्ती शौचालय निर्माण कर नहीं आते है तो कार्यालयों में उन्हें स्वच्छता सम्मान आशन पर नहीं बैठने दिया जाएगा और उन्हें खड़े रहकर ही अपनी बात रखनी होगी। एसडीओ ने कहा कि गांव में बहुत से लोग ऐसे है जिन्होंने अपना घर तो बना लिया है लेकिन शौचालय का निर्माण नहीं किया है। उन्होंने लोगों को अपने घरों में शौचालय निर्माण करने की अपिल की है।