नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल परिसर स्थित फ्रेंकिग मशीन द्वारा पिछले 15 दिनों से टिकट नही उपलब्ध कराए जाने से न्यायिक कार्य जहां प्रभावित हो रहा है. वहीं लोगों को शपथ पत्र भी नहीं करा पा रहे हैं. टिकट नहीं मिलने के कारण दूर देहात गांव से आए शपथ पत्र बनाने वाली लोगो को टिकट नहीं मिलने के करण पिछले चार दिनों से घूम घूम कर घर जाना पड़ रहा है.

नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि फ्रेंकिग मशीन द्वारा पिछले 15 दिनों से टिकट नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है. बीच मे पुरानआ वेंडर वाला टिकट की व्यवस्था की गई थी. लेकिन चार दिनो से वह भी उपलब्ध नहीं है. अधिवक्ता ने कहा कि टिकट नही मिलने से शपथ पत्र पूरी तरह नही हो पा रहा है. वहीं टिकट के अभाव में कोर्ट फी दाखिल करने में परेशानी भी हो रही है.

Whatsapp group Join

टिकट के अभाव में लोगो को काफी परेशानी हो रही है. वहीं नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि जिसके द्वारा पूरे बिहार में फ्रेंकिग में सप्लाई दी जाती थी. उसके द्वारा सप्लाई बंद हो गया है. पुराने टिकट की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. टिकट समाप्त हो गया है तो टिकट की व्यवस्था होगी. बिहपुर रजिस्टार से इस संबंध में बात की है.