नवगछिया : बार एसोसिएशन नवगछिया में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण मिश्र की अध्यक्षता में एक आम सभा आयोजित किया गया. जिसमें की तीन प्रस्ताव पारित किया पहला प्रस्ताव में दिया गया है कि नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में अधिवक्ता उपेंद्र नारायण चौधरी को उनके न्यायालय में एसडीओ के आदेश पाल राजेंद्र पोद्दार व एसडीओ मुकेश कुमार के द्वारा दुर्व्यवहार को लेकर मंगलवार पारित किया गया कि सभी अधिवक्ता अनुमंडल न्यायालय अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.

वहीं इन सभी पास किए गए पारितों को माननीय मुख्यमंत्री बिहारए माननीय सचिव बिहार आयुक्त भागलपुरए जिला पदाधिकारी भागलपुर व बार काउंसिल आॅफ इंडियाए बिहार कौंसिल आॅफ बार पटना को फेक्स कर भेज कर इसकी शिकायत किया है. जिसमें की मुख्य रूप से आम सभा में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण मिश्र, प्रभारी महासचिव कृष्ण कुमार आजाद, सत्यनारायण चौधरी उर्फ कौशल, युवा अधिवक्ता रजनीश कुमार सिंह, नंदलाल यादव, विभाष प्रसाद सिंह, अनूज चौधरी, कुंदन चौधरी व अन्य कई अधिवक्ता संघ के मौजूद थे.

इधर एसडीओ ने दिया बार ऐसोसियेशन को पत्र

Whatsapp group Join

नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने उपरोक्त मामले पर एक पत्र लिख कर अपनी बात कही है. मुकेश कुमार का कहना है कि 23 दिसंबर को वे जब लिपिक ों के साथ बैठक कर रहे थे तो इसी बीच अधिवक्ता बिना किसी सूचना दिये उनके वेश्म में आ गये. उन्हें ससम्मान कुर्सी पर बैठाया गया. उनके द्वारा बताये गये अतिक्रमण की समस्या को भी ध्यानपूर्वक सुना गया. उन्होंने कहा कि उनकी सारी बातों को सुनकर उन्हें संतुष्ट किया गया. उनके साथ किसी प्रकार का अमर्यादित व्यवहार नहीं किया गया है.