नवगछिया. नवगछिया के मकनपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से कटे फटे नोट निकलने की वजह से लोगों को बहुत परेसानी का सामना करना परा. बुधवार को मदरौनी के संभू कुमार मंडल ने अपने खाते से पांच हजार की निकासी की जिसमे की पांच पांच के आठ नोट कटे फटे या प्लास्टिक से चिपकाया हुआ मिला वही रविंद्र कुमार मंडल ने बीस हजार की निकासी की जिसमे आधे से ज्यादा नोट खराब थे, जो व्यक्ति भी इस एटीएम से रुपये की निकासी कर रहे थे उसका नॉट लगभग खराब निकल रहा था.मकनपुर चौक के पास एसबीआई के दो एटीएम एक ही साथ है मगर जिस एटीएम से खराब नोट निकल रहा था उस एटीएम में कोई भी सुरक्षा गार्ड नहीं होने की वजह से लोगो की परेसानी इतनी बढ़ गयी की वहां परेसान लोगों की भीड़ जमा हो गयी लोग इस बात से परेसान थे की आखिर इस पैसे को वो कहाँ बदलें दूसरे एटीएम में मौजूद गार्ड द्वारा मामले की जानकारी नवगछिया साखा के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में दी गयी. साथ ही गार्ड द्वारा लोगों को नवगछिया साखा के एसबीआई में जाकर शिकायत करने को कहा गया. इस बाबत नवगछिया मुख्य शाखा के प्रबंधक के मोबाईल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.