नवगछिया : गोपालपूर प्रखंड अंतर्गत गोसाईगाँव पंचायत के वार्ड न 6 के वार्ड सदस्य गिरजा देवी ने बिना वार्ड सभा किए बगर वार्ड सभा गठन कर लिया है और सचिव को मनोनीत कर लिया है ग्रामीणों ने कहा कि वार्ड सदस्य ने अपने ही परिवार के लोगों को समिति में सदस्य के तौर पर नियुक्त किया है जो उचित नहीं है ग्रामीणों ने कहा कि लिखित आवेदन पत्र बीडीओ को दिए है उनसे अनुरोध है कि फिर से वार्ड सभा कर नए सिरे से वार्ड समिति का गठन किया जाए.