ढोलबज्जा, नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, कदवा दियारा पंचायत के कशीमपुर कदवा निवासी नवनीत सिंह (50) पिता इंद्रदेव सिंह की मौत गुरुवार के दिन करीब 01:30 बजे ठनका गिरने से हो गई. वहीं बेहोश पड़ी पत्नी अर्चना देवी को नाजुक स्थिति में उठाकर, स्थानीय चिकित्सकों से इलाज कराया जा रहा था. जिसे देर शाम में होश आ गई थी. वह अभी ठीक हैं. दोनों पति-पत्नी पकरा टोला कदवा के बहियार से अपने मवेशियों के लिए चारा काटकर, उसकी बोझ सर पर लिए घर की ओर चल पड़े थे. कुछ हीं कदम आगे बढ़ने पर वहां हो रहे बारिश के दौरान ठनका उसके बगल में गिर पड़े,

जिसकी तरंग से नवनीत का मौत मौके पर हीं हो गए. राहगीरों के द्वारा सूचना मिलते हीं ग्रामीणों की सहयोग से अधेड़ के शव को उठाकर घर लाया गया. नवनीत का लाश देखते हीं मां व पिता इंद्रदेव सिंह चित्कार कर उठे. वहीं बेटी खुशबू कुमारी बार-बार बेहोश पड जा रही थी. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. नवनीत तीन भाई में दुसरे स्थान पर (मंझला) सबसे बीरवान था. उसे एक शादीशुदा बेटी और उससे छोटे दो लड़के समेत कुल तीन संतानें हैं. वह खेती-बाड़ी कर, किसी तरह अपने परिवार के कुल सात सदस्यों का भरण-पोषण करता था. अब उसकी मृत्यु से पुरे परिवार का कमर हीं टूट गए. इस घटना से पुरे गांव शोक व्याप्त है.

जानकारी मिलते हीं मुखिया अजय कुमार, अशोक सिंह, पूर्व मुखिया नरेश सिंह, युवा जदयू नेता नवीन कुमार निश्चल, माले रामदेव सिंह, योगेन्द्र शर्मा व डॉ० कस्तुरी सिंह के साथ अन्य लोगों ने मौके पर पहुंच कर, मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए, पदाधिकारियों से उचित मुआवजा दिलाने की बात कही. मौके पर कदवा ओपी पुलिस के साथ थाना प्रभारी फुलेश्वर कुंवर ने पहुंच, मामले की तहकीकात करते हुए, अपनी पुलिसिया कार्यवाही कर, शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेजा दिया.

Whatsapp group Join

जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं नवगछिया सीओ उदय कृष्ण यादव के निर्देश पर, प्रमुख प्रतिनिधि शालेन्द्र सिंह के साथ अंचल अमीन अमीत कुमार के द्वारा घटना स्थल की जांच करा ली गई हैं. उन्होंने बताया जांच रिपोर्ट आने के बाद, विभागीय कार्यवाही करके, मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जायेगा.