ढोलबज्जा: नवगछिया के कोसी पार, कदवा दियारा पंचायत के मिलन चौक समीप डोमासी के रास्ते बाबा बिशु राउत मंदिर जाने वाले कच्ची सड़कों पर बाढ़ के पानी आ जाने से सड़क पूरी तरह किचडमय बना हुआ है. जिसे स्थानीय लोगों ने इसे अपना कमाई का जरिया बनाकर, प्रत्येक दिन क़रीब तीस हजार रुपये की नगद राशि से अपनी जेब मोटी तो कर ले रहे हैं, वहीं सवारी व अन्य लोगों को अतिरिक्त दस रुपए करके अपनी जेब हल्की करना पड़ रहे हैं.
मालूम हो कि इस सड़कों पर करीब तीन फीट कोसी नदी के बाढ़ का पानी हो जाने से सड़क क्षतिग्रस्त हो चूके हैं. अब इन सड़कों पर एक फीट से भी कम पानी बचा है. लेकिन उस जगह करीब दो सौ मीटर के दायरे में सडक पूरी तरह कीचडमय बना हुआ है. जहां छोटे बड़े सवारी गाड़ी व लोडेड ट्रेक्टर फंस जा रहे हैं. जिसे निकालने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा 10-12 ट्रैक्टर रखा गया है. सब बारी-बारी से फंसे वाहनों को निकालने का काम करते हैं. जिसके लिए वाहन चालकों से दो सौ से लेकर, छः सौ रुपए तक के बतौर राशी वसूले जाते हैं.

सवारी गाड़ी वाले ने इस तरह से अतिरिक्त खर्च का बोझ उठाने के एवज में पब्लिक से बीस की जगह तीस से पैंतीस रुपए लिया करते हैं. वहीं माले-माल हुए ट्रेक्टर चालक को शाम तक में करीब 30-32 हजार हो जाने के बाद सभी अपने बराबर भागों में बांट लेते हैं. इस तरह से फंसो निकालो के धंधे से आम नागरिकों को पैदल तक चलना मुश्किल हो गया है. कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि कमाने के फिराक में हीं ट्रेक्टर चालकों द्वारा इस अच्छी खासी कच्ची सड़क को रौंद कर खराब किया जा रहा है, जिसके चलते वाइक सवार व पैदल राहगीरों के साथ अन्य स्कूली बच्चों को यहां कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
उधर गोला टोला व पचगछिया कदवा के बीच फोरलेन सड़कों पर कीचड हो जाने से उस होकर, जाने वाले मधेपुरा, सुपौल व सहरसा जाने वाले लोगों का सम्पर्क भंग हो जाने से सभी लोग इसी रास्ते से होकर निकलते हैं. वहीं स्थानीय निवासी दयानंद सिंह, सरपंच सिराज साह, नवीन कुमार निश्चल, हितेशचंद, मृत्युंजय सिंह के साथ अन्य लोगों ने ट्रेक्टर चालक पर रोक लगाकर, जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कर चलने लायक बनाने की मांग अधिकारियों से कर रहे हैं.