ढोलबज्जा: नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, कदवा इलाके में बुधवार के दिन ठंड का असर, हर दिन के मुकाबले अधिक देखने को मिला. जहां पछुआ हवा के साथ बड़ी कंपकंपी ने लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया. ठंड से ठिठुरते लोग सुबह से लेकर दिनभर आग जलाकर बैठ अपने शरीर को गरमाने की कोशिश करते दिखे. ग्रामीण इलाके में सबसे ज्यादा परेशानी तो पशुपालकों हो रही थी,

जो अपने मवेशियों के लिए चारा पानी के ख्याल से घर से बाहर निकलने को मजबूर थे. वहीं आज गांव घर की हर गलियों व सड़कों पर भी सन्नटा पसरे थे. हर जगह ठंड से बचने के लिए लोग बेड पर तो, कोई आग के पास दुबके हुए थे.

ज्ञात हो कि नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार के आदेश के बाद सीओ द्वारा जगह-जगह अलाव की व्यवस्था को लेकर, ढोलबज्जा व कदवा के लिए राशि की आवंटन भी की गई है फिर भी यहां अलाव लगाने की व्यवस्था नदारत हैं. जिसकी मांग संतोष जयसवाल, अभिषेक कुमार, भाजयुमो बिक्रम स्वर्णकार, पंचायत अध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल के साथ अन्य ग्रामीणों ने नवगछिया अधिकारियों से कर रहे हैं.

Whatsapp group Join