नवगछिया : नवगछिया के श्री गोपाल गौशाला में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के दूसरे दिन कथा वाचक बाल व्यास श्रीकांत जी शर्मा ने कहा कि ईश्वर ही मनुष्य का सच्चा पिता है. सांसारिक रिश्तों को ईश्वर ने पालन पोषण के लिए भेजा है. जो व्यक्ति दुनिया मे अकेला महसूस करे उसे सत्संग का सहारा ले लेना चाहिए. मनुष्य को सेवाभाव रखना चाहिए. सेवाधर्म से बड़ा दुनिया मे कोई धर्म नही है.

आज समाज मे लोग लड़ रहे हैं. दुनिया मे लोगों को धर्म नही स्वार्थ लड़ाता है. वहीं गोशाला समिति के कोषाध्यक्ष गोपाल प्रसाद केजरीवाल ने बताया कि सोमवार को श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी।

गोपाल गौशाला मे प्रवचन मे लीन महिला

भीड़ को देखते हुए कल से पंडाल में और अच्छी व्यवस्था की जाएगी जिससे अधिक से अधिक संख्या में श्रोताओं लोग को बैठाया जा सके. मेले में प्रशासन की तरफ से काफी संख्या में महिलाओं एवं पुलिस बल की तैनाती की गई. जिससे मेला मैं आए श्रद्धालु अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. मेला में तरह-तरह की चाट पकोड़े एवं खिलौने की दुकान भी लगाई गई है.