नवगछिया : नवगछिया बिजली विभाग का आलम यह है कि उपभोक्ता को आये दिन परेशानियों का सामना करना पर रहा है. मीटर रीडिंग से लेकर बिजली बिल तक सही नहीं आने के कारण उपभोक्ताओं बिजली विभाग से परेशान हो चुके हैं. जिसको लेकर आये दिन बिजली कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. बिजली विभाग ने तो उन भोक्ताओं को भी नहीं छोरा है जिन्होंने अपनी बिजलीं कटवा ली है इसके बावजूद हर महीने बिजलीं बिल दिया जा रहा है. ऐसे ही कई उपभोक्ता में से नवगछिया के रसलपुर निवासी उमेश यादव ने आवेदन देकर शिकायत की है कि 31 जनवरी को चार हजार का बिल जमा कर देने के बाद भी 26 अक्टूबर को आठ हजार सात सौ उनहत्तर रूपये का बिल भेज दिया है.

जबकि घर में मात्र दो बल्ब व दो पंखा चलाया जाता है . नवगछिया के राजेंद्र कॉलनी निवासी चंद्रमलेश्वर सिंह ने बिजलीं विभाग में आवेदन देकर मीटर में गरबरी होने की शिकायत की है. वहीं रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी अनीता देवी ने नवगछिया के मस्जिद रोड निवासी उपेंद्र पोद्दार , संजय कुमार राय ने मीटर सुधार के लिए आवेदन दिया है. वहीं नवगछिया नया टोला निवासी जितेंद्र मंडल ने आवेदन देकर शिकायत की है कि दिसम्बर 2016 में बिजलीं बिल का पूरा भुकतान कर दिया गया था. जिसके बाद जनवरी 2017 में 14 हजार दो सौ उनचास रुपये का बिल बिजलीं विभाग द्वारा भेज दिया गया था.

इसके बाद अप्रैल माह में बिजलीं कनेक्सन भी काट दिया गया. मौके पर मौजूद गौतम यादव ने बिजलीं विभाग की इस करतूत की सूचना सभी वरीय पदाधिकारियों को देते हुए कहा कि इसकी शिकायत बिजलीं विभाग मंत्रालय में करेंगे. वहीं इस संदर्भ में बिजलीं विभाग के एसडीओ संजीव कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सभी आवेदन के आलोक में जाँच की जा रही है. जल्द ही सभी उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान किया जायेगा

Whatsapp group Join