नवगछिया: 72वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न सरकारी संस्थानों और प्राइवेट संस्थानों में अजीमो शान ने तिरंगा फहराया गया. नवगछिया अनुमंडल में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने झंडा फहराया. नवगछिया पुलिस मुख्यालय वह नवगछिया पुलिस लाइन में एसपी निधि रानी ने झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर पुलिस लाइन में नवगछिया एसपी ने पैरेड का भी निरीक्षण किया. नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेन्द्र भारती ने झंडोत्तोलन किया.

नवगछिया मॉडल थाना में थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार ने झंडोत्तोलन किया. नगर पंचायत कार्यालय में नगर अध्यक्ष प्रीति कुमारी ने झंडोत्तोलन किया. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में बीपी राय, नवगछिया भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल भाजपा कार्यालय में, तेजस्वी पब्लिक स्कूल में प्राचार्य सीपीएन चौधरी, तेतरी के अम्बे पब्लिक स्कूल में प्राचार्य अशोक कुमार सिंह, सावित्री पब्लिक स्कूल में निदेशक रामकुमार साहू ने, मंदरौनी पंचायत में मुखिया अजीत कुमार सिंह मुन्ना ने, नगरह पंचायत में मुखिया भरतलाल पासवान, पकरा पंचायत में मुखिया कदमा देवी ने किया

वही नवगछिया डॉट कॉम के कार्यालय में मोहन पोद्दार, भाजपा नगर कार्यालय में नगर अध्यक्ष मुकेश राणा, नवगछिया भाजयुमो जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह कुशवाहा ने मुहल्ले में, जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष चंदेश्वरी प्रसाद सिंह निषाद, प्रभात खबर कार्यालय में प्रभात खबर के अधिकृत विक्रेता संतोष कुमार ने झंडा फहराया. जगतपुर पंचायत में मुखिया सोनी भारती ने झंडा फहराया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवगछिया हाई स्कूल के मैदान में खेल संघ के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया

Whatsapp group Join

बाल भारती विद्यालय में झंडोतोलन के बाद किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम

नवगछिया बाल भारती विद्यालय में धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस मौके पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए परेड का निरीक्षण अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ ने किया. विद्यालय परिवार के उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अभिभावकों को संबोधित किया. इस मौके पर कई अभिभावकों व शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य मुरारी लाल पंसारी के साथ स्कूल के शिक्षकगण की भागीदारी देखी गयी.