नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को एसडीओ डॉक्टर आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में पीएचईडी विभाग के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में नवगछिया अनुमंडल परिसर में अनुमंडल के सभी प्रखंडों के पानी की शुद्धता की जांच को लेकर जांच केंद्र स्थापित करने को लेकर समीक्षा की गयी. नवगछिया एसडीओ डॉक्टर आदित्य प्रकाश ने बताया कि अनुमंडल के खरीक प्रखंड में पानी की गड़बड़ी की शिकायत लगातार मिल रही थी पानी की शुद्धता की जांच के लिए नवगछिया में पानी की शुद्धता जांच करने के लिए प्रयोगशाला स्थापित करने की बात पीएचडी विभाग से चल रही थी. पीएचडी विभाग द्वारा प्रयोगशाला के लिए जगह की मांग की गई थी.

नवगछिया अनुमंडल परिसर में वर्ष 2001 में भवन निर्माण विभाग द्वारा बने भवन में प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए जगह को चिन्हित किया गया है. यहां पर पूर्व में शिक्षा विभाग के लिए भवन बनाया गया था पीएचइडी विभाग को इस संबंध में भवन हैंडओवर करने के लिए भवन निर्माण विभाग से जानकारी ली जा रही है अगर शिक्षा विभाग को भवन दिया गया है तो उससे भवन लिया जाएगा अगर अगर भवन निर्माण विभाग द्वारा शिक्षा विभाग भवन हैंड ओवर कर चुकी होगी तो भवन निर्माण विभाग द्वारा पीएचडी विभाग को भवन हैंडओवर कराया जाएगा.

इसके अलावे नवगछिया नगर पंचायत में पीएचइडी विभाग द्वारा हो रही पेयजल आपूर्ति के बारे में समीक्षा की गयी. एसडीओ ने बताया कि नवगछिया नगर में पूर्व से पीएचइडी विभाग द्वारा पेयजल की आपूर्ति की जाती रही है लेकिन मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नगर पंचायत के पास आ जाएगा. इसके लिए पीएचइडी विभाग द्वारा प्रभार दिए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि पीएचईडी विभाग द्वारा अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण नगर पंचायत द्वारा प्रभाव नहीं लिया गया था. इस संबंध में पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को अभिलेख उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

Whatsapp group Join

उन्होंने बताया कि नवगछिया नगर पंचायत में पीएचईडी विभाग द्वारा जितना कार्य किया गया है. उसकी सूची तैयार कर करें एवं एक संसाधन उपलब्ध कर सूचीबद्ध कर रिपोर्ट करें. एसडीओ ने कहा कि अभिलेख एवं कार्य की सूची आने के बाद उसका भौतिक सत्यापन किया जाएगा भौतिक सत्यापन के बाद दोनों विभागों द्वारा हस्ताक्षर कर नगर पंचायत को दिया जाएगा. एसडीओ ने कहा कि पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था दुरुस्त होने के बाद ही नगर पंचायत को प्रभार दिया जाएगा.

जहां भी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त है. उसको दुरुस्त कराने की जिम्मेदारी पीएचईडी विभाग की है. पीएचईडी विभाग जलापूर्ति में जो भी समस्याएं हैं उसे दूर करेंगे. पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था दुरुस्त होने के बाद ही नगर पंचायत को यह प्रभार सौंपा जाएगा. बैठक में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी , पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता मौके पर मौजूद थे.