images21

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : प्रखंड रंगरा चौक के कुल 10 पंचायतों में से तीनटंगा दियारा उत्तर जोकि गंगा के किनारे अवस्थित है पंचायत को नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत चुना गया है. इस पर योजना के अंतर्गत पंचायत को खुले में शौच करने से मुक्त करना है. इस संबंध में कल प्रखंड विकास पदाधिकारी रंगरा चौक श्री राकेश कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित हुए और किस तरह पंचायत को खुले में शौच से मुक्त बनाना है. रणनीति तैयार की गई शिक्षा विभाग से प्रतिनिधित्व कर रहे वरीय साधनसेवी बीआरसी रंगरा चौक मुकेश मंडल ने सुझाव दिया कि सभी विद्यालयों में प्रार्थना सभा में बच्चों को खुले में शौच नहीं करने हेतु निर्देश दिया जाए. इससे होने वाले नुकसान को बताया जाए जागरूकता हेतु प्रभात फेरी निकाली जाए जनप्रतिनिधि का विशेष सहयोग लिया जाए प्रखंड विकास पदाधिकारी के अनुसार पंचायत में वानर सेना का गठन किया जाएगा. जो इस बात का ध्यान रखेंगे कि कोई खुले में शौच नहीं करें लगातार पदाधिकारियों का दौरा उक्त पंचायत में जारी रहेगा.