खरीक : प्रखंड के कोसी तटवर्ती पंचायत भवन पुरा में कोसी का तांडव जारी है. मंगलवार को जल संसाधन विभाग द्वारा बचाव कार्य प्रारंभ किया गया है. जिससे लोगों में उम्मीद जगी है की तत्काल कटाव के रफ्तार पर अंकुश लग जायेगा. फिलहाल यहां पर जल संसाधन विभाग द्वारा मिट्टी और बालू भरी बोरियों को कटाव स्थल पर गिराया जा रहा है. जानकारी मिली है कि देर शाम से कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होना शुरू हो गया जिससे कटाव की रफ़्तार कुछ क्षीण हुई है.

कोसी के जलस्तर में वृद्धि भवनपुरा में कटाव जारी

– जल संसाधन विभाग ने शुरू किया विरोधी कार्य

ग्रामीणों ने कहा कि 30 करोड़ की लागत से बना पुल पूरी तरह से खुला हुआ है पुल के लिए किसी तरह का गायक बांध का निर्माण नहीं किया गया, जिसके कारण आज उन लोगों के गांव पर अस्तित्व का संकट मंडराने लगा है तो दूसरी तरफ फूल के अस्तित्व पर भी खतरा है.

भवनपुरा के मुखिया विनीत कुमार सिंह उर्फ बंटी सिंह ने कहा की तत्काल युद्ध स्तर पर बचाव कार्य किए जाने की ज़रूरत है और आगे अस्थाई कटाव निरोधी कार्य में बोल्डर पिचिंग होने के बाद ही गांव बच सकता है. खरीक उत्तरी के जिला पार्षद गौरव राय कटाव की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. गौरव राय ने कहा तत्कालिक रूप से फ्लैट फाइटिंग का कार्य युद्ध स्तर पर किए जाने की जरूरत है और कटाव से अस्थाई निदान के लिए बोल्डर पिचिंग की भी आवश्यकता है. इसके लिए उन्होंने सरकार के संबंधित विभाग को पत्र भी लिखा है.

Whatsapp group Join