नवगछिया: भारतीय जनता पार्टी के एक शिष्टमंडल ने भागलपुर डी आई जी से मिलकर नवगछिया में जुलुश के दौरान एक आंख गंवाने वाली लड़की के भाई एवं गवाह भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री मनोज पाण्डेय को नवगछिया प्रशासन के द्वारा कांड सं 273/23 में साजिश के तहत अभियुक्त बनाये जाने की बात बताते हुए निष्पक्ष जांच कर निर्दोषों का नाम केश से हटाने की मांग की है।

शिष्टमंडल ने भागलपुर डी आई जी को दिए आवेदन में बताया है कि जुलुश में पटाखा छोड़े जाने से एक लड़की का आंख सदा के लिए चला गया।घटना के दिन मनोज पांडेय की तबियत खराब थी और वह घर मे सोया हुआ था।घटना के बाद हो हल्ला होने पर वह बाहर निकला था ।

घटना के बिरोध में लोगो ने सड़क जाम किया था लेकिन कोई अप्रिय घटना नही हुईथी जो सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है।शिष्ट मण्डल ने बताया कि बिना वजह मनोज पांडेय के साथ साथ पीड़ित लड़की और उसके परिवार वालेका नाम केश में ढिया गया है।

शिष्टमंडल में शामिल जिला अध्यक्ष मुक्तिनाथ निषाद, पूर्व सासंद अनिल यादव जिला प्रभारी अभय वर्मन सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने डीआईजी से निष्पक्ष जांच करवाकर निर्दोषों को न्याय दिलाने की मांग की है।

Whatsapp group Join