नवगछिया  : गजाधर भगत कॉलेज में गुरुवार को रेड रिबन युवा महोत्सव के तहत मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं दूसरे चरण में प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गई। जिसका संचालन डॉक्टर चंदा कुमारी ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शिव शंकर मंडल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी की सर्वांगीण विकास होते है।

मौके पर प्राचार्य प्रो. शिवशंकर मंडल, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. उषा शर्मा, डॉ. दिव्य प्रियदर्शी, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. राजेंद्र कुमार, डॉ. राजकुमार, डॉ. आलोक, डॉ. आनंद आजाद, डॉ. मोहिनी व डा. ममता मौजूद थे। वहीं जेपी कॉलेजरील मेकिंग और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता हुई। मैराथन दौड़ में 27 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें 10 छात्रों का चयन किया गया, जो विवि स्तर पर होने वाले मैराथन दौड़ में भाग लेंगे।

मैराथन दौड़ में सिंटू कुमार पहले, आनंद कुमार दूसरे और महाराज तीसरे स्थान पर रहे। वहीं एचआईवी एड्स जागरूकता से संबंधित नुक्कड़ नाटक एवं रील्स मेकिंग प्रतियोगिता में सिमरन, सौम्या, अनीश, शुभंकर, धीरज, आरती, इशिका, अंशु ने भाग लिया। मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र कुमार, डॉ. आरके महतो, डॉ. राजीव यादव, मिथिलेश झा, पंकज कुमार मौजूद थे।