ढोलबज्जा: बाजार के भगत सिंह की प्रतिमा को कुछ स्थानीय लफंगों द्वारा अपमानित किए जाने की खबर सुनते ही बुधवार के दिन उन लफंगों के प्रति ढोलबज्जा वासियों के दिलों में रोष की लहर दौड़ पड़ी. सैकड़ों की संख्या में गुस्साए लोगों ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन करते हुए उन चेहरों का पता लगाने लगा. जिन्होंने पैर में जूता चप्पल लगाए प्रतिमा पर चढ़कर बैठ अपमानित किया था.

एकजुट हुए लोगों का जब आक्रोश फूटा तो कुछ स्थानीय लोगों के साथ झड़प भी हो गया. तब जाकर रवि कुमार जयसवाल व विवेक कुमार के रूप में दो नए चेहरे सामने आया और उस भीड़ में अपने-आप को नतमस्तक करते हुए गलती स्वीकार कर, लोगों से माफी मांगे.

तब जाकर गुस्साए लोगों के भीड़ खत्म हुआ. उसके बाद रवि कुमार जयसवाल व विवेक कुमार दोनों युवकों ने मिलकर, उस प्रतिमा की साफ-सफाई कर अपने सारे खर्च से हीं दिन भर भगतसिंह के प्रतिमा को पेंटिंग किया और शाम में पुष्प अर्पित कर, उसे माल्यार्पण करते हुए दीप दिखाए.

Whatsapp group Join