images2

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : रंगरा में बाढ़ में डूबने से हुई मृत महिला का नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम नहीं कराया गया. जानकारी मिली है कि रंगरा के मंदरौनी गांव के बनारसी रजक की पत्नी मीना देवी टायर के नाव से शौच जा रही थी. फिसल जाने से वह पानी में गिर गयी जब ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला तो वह मृत थी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. जहां शव की स्थिति को पथम दृष्टया देखने और मृत्यु का कारण डूबने से हुई मौत में विरोधाभास होने पर चिकित्सकों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर रेफर करने का मन बना लिया. इस बात की भनक परिजनों को लगते ही परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया और शव को लेकर घर चले गये. ग्रामीण सूत्र बताते हैं कि हो सकता है कि महिला की मौत डूबने से नहीं हुई हो लेकिन पानी में गिरने के डर के कारण उसकी हृदयगति रुकने की घटना भी हो सकती है. परिजनों के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए. इधर रंगरा थानाध्यक्ष सुचित कुमार ने कहा कि उन्हें भी जानकारी मिली है कि महिला की मौत पानी में डूब कर हुई है. मामले में आवश्यक कार्रवाई कर ली गयी है.