img_20161002_5883

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में दो भाई घायल हो गए हैं. दोनों का इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया है. घायलों में रितेश कुमार यादव उम्र 2 0 वर्ष, गुरुदेव कुमार 1 2 वर्ष है. जानकारी के अनुसार दनों भाई नवगछिया से भवानीपुर घर जा रहा था. अपने घर के पास टेम्पू को लगा रहा था कि वहाँ पर एक बकरी टेम्पू के नीचे गयी. दोनों का कहना है कि बकरी को कुछ नहीं हुआ पर बकरी पलने वाले गोपाल यादव, प्रमोद यादव, विनोद यादव ने मिलकर रितेश के साथ मारपीट करने लगा. जसमे दोनों घयल हो गए. गंभीर रूप से घायल हो गया.अस्पताल में इलाज करवाने के बाद घायलों ने मामले की जानकारी रंगरा थाना को दी. थानाध्यक्ष सुचित कुमार ने बताया कि वह मामले की छानबीन की जा रही है.