images6

ढोलबज्जा : नवगछिया के कोसी पार पकरा टोला कदवा में शनिवार के दिन जहर खा कर मरे प्रवासी पक्षी गरुड को किया गया दफन. मालूम हो कि पकरा टोला के पश्चिम सिहकुंड मौजे अंतर्गत जलकर पर किसी अज्ञात शिकारी के द्वारा चिडिया मारने के लिए मछली में जहर दिया गया था. जिसे गरुड ने खा लिया था. उसे नशे की हालत में तडपते देख विकास कुमार ने प्रमुख सुमित्रा देवी के यहाँ पहुंचाया. जानकारी मिलते हीं खरीक व कदवा ओपी थानाध्यक्ष के के भारती और नवगछिया रैंज के रेंजर विकलाल मंडल दलबल के साथ पहुंच छानबीन किया, पर शिकारी का पता नहीं चल पाया. साथ में पहुंचे डॉक्टर नगीना राय के द्वारा ईलाज हरसंभव करने के बाद भी जहर का असर नहीं घटता देखा गया. अंतत: ग्रेटर गरुड की मौत हो गई. उन्होनें कहा इस तरह पक्षियों का शिकार करने वाले को बख्सा नहीं जायेगा. बाद में भागलपुर डीएफओ के अनुसार गरुड को हिन्दु रीति-रीवाज के साथ पकरा टोला में हीं सैकडों लोगों ने उपस्थित होकर मिट्टी में दफनाया.