img-20161127-wa0004

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 ढोलबज्जा : खगडिया जिला के बेलदौर थाना अंतर्गत सिकेन्द्रपुर निवासी नागेश्वर मेहता के पुत्र हिरालाल मेहता (30) 4 नवंबर से लापता हैं. वह अपने भाई विशेश्वर मेहता के साथ कमाने उडीसा गया था. उधर से घर आने के क्रम में आजादपुर जंक्सन पर छोटे भाई गाडी पर चढ गया. जबतक में हिरालाल चढता तबतक गाडी खुल जाने से वह वहीं छूट गया. जो आज तक वे घर को वापस नही आए हैं. इससे घर वाले बहुत चिंतित है. परिवार के लोग हर जगह उसे ढूंढ रहे हैं, पर कहीं आता-पता नहीं चल पा रहे हैं. परिजनों ने बताया- वह पेंट व हरे रंग के शर्ट पहना है. उसका रंग श्यामला है. उसके पास अपना आईडी कार्ड भी है. वह मितभाषी, यानी अपने मन से किसी से कुछ नहीं बोलते हैं. देखने में बिल्कुल स्वस्थ हैं। पूछने पर अपना व पिता का नाम पता सब बतला देते हैं. परिजनों ने मोबाईल नम्बर- 9006800573/9006246176 जारी किये हैं.