ढोलबज्जा : अन्य जगहों के तुलना, किसान मेले में कृषि उपकरणों के अधिक दाम लेकर सब्सिडी दिए जाने का आरोप लगाते हुए कदवा के किसानों ने जिलाधिकारी को आवेदन दिया है.आवेदन में किसान दयानंद सिंह ने कहा है कि कृषक द्वारा खरीदे गए कृषि यंत्रों का दस हजार अनुदान की राशि सरकार देती है.

जिसके लिए मुझे जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद बेबी इंडिया डीजल शाह मार्केट भागलपुर में जाकर किर्लोस्कर का 2 एचपी पंम्प सेट सहित 10500 रुपए में खरीदा. जिसका दाम किसान मेला भागलपुर व नवगछिया के अन्य डीलरों के यहाँ 18500 रुपए थे. आठ हजार अधिक रुपये लेते देख वहां से कृषि उपकरण नहीं लिए जाने के बाद मुझे अनुदान की राशि नही दी जा रही है. किसान दिन रात मेहनत करता है आठ हजार रुपये अधिक दलालों को क्यों देगा. किसान कहीं भी कृषि यंत्र खरीदे उसे जो अनुदान सरकार दे रही है मिलनी चाहिए. जो प्रखंड पदाधिकारी व किसान सलाहकार नहीं होने दे रहे हैं.

“क्या कहते हैं प्रखंड कृषि पदाधिकारी-

कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया- हमलोगों के द्वारा किसानों की जांच कर उसे परमिट दिया जाता है. जो श्री सिंह को प्राप्त है. परमिट मिलने के बाद वे स्वतंत्र रूप से कहीं भी यंत्र खरीद कर सकते है लेकिन वह रजिस्टर दुकानदार हो. खरीद के बाद वहीं दुकानदार द्वारा बिल अपलोड किया जाता है. उसके बाद सब्सिडी की पैसा किसानों के खाते पर जिला से भेजी जाती है. इसमें मैं कुछ नहीं कह सकता.

Whatsapp group Join