बिहार में दूसरे चरण के तहत भागलपुर में मतदान शुरू हो चुका है। प्रशासन को उम्मीद है कि इस बार पिछले चुनाव से ज्यादा वोट पड़ेंगे। 2014 में यहां 57.80 प्रतिशत मतदान हुआ था।

सूबे की वीआईपी सीटों में शामिल भागलपुर लोकसभा सीट पर नौ प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। एनडीए से जदयू प्रत्याशी अजय कुमार मंडल, महागठबंधन से राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, राजद प्रत्याशी बुलो मंडल वर्तमान में भागलपुर के सांसद हैं। जदयू प्रत्याशी नाथनगर के विधायक हैं। भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत बिहपुर,गोपालपुर,पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर और नाथनगर विधानसभा क्षेत्र आता है।

04:28 बजे भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के रनुचक हाई स्कूल बूथ संख्या 23 पर तीर पर बटन दबाने पर वोट लालटेन में चले जाने के आरोप में हंगामा। 2 घण्टे बाधित रहा मतदान, कई अधिकारी पहुंचे ईवीएम ठीक कराया गया।

Whatsapp group Join

04:00 बजे तक भागलपुर में 46 प्रतिशत मतदान।

03:30 बजे नीलकंठ नगर के 243 बूथ संख्या पर ebm में खराबी। नया ebm मंगवाया जा रहा है।

03:00 बजे 40 प्रतिशत मतदान

2:42 बजे बनिकपुर वोट बहिष्कार, 3 बूथ है तीनों पर एक भी पोल नहीं

02:05 बजे शाहकुंड के राधानगर में अभी तक 49 प्रतिशत वोटिंग

02:00 बजे तक भागलपुर में 33 प्रतिशत मतदान

01:23 बजे तक भ्रमरपुर में वोट के प्रति लोगों को उत्साह की कमी। 1311 में अभी तक 337 मत ही पड़ा।

01:23 बजे तक गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 111 और 112 पर वोट बहिष्कार की सूचना है। डीएम ने कहा कि अधिकारियों को बूथ पर भेजा गया है।

01:00 बजे तक कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में 40 तो पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र में 31 प्रतिशत मतदान हुआ।

01:00 बजे तक शाहकुंड के इंग्लिश स्थित मध्य विद्यालय में बूथ संख्या 200 पर सबसे कम 13 प्रतिशत वोटिंग

12: 53 बजे तक शाहकुंड लोगाईं के बूथ संख्या 207 पर महिलाओं ने पुरुष को वोटिंग में पछाड़ा। वोट करने वालों में महिला 268 और पुरूष 232

12: 30 बजे तक सर्वोदय विद्यालय, जवारीपुर में मात्र 267 वोट ही डाले गए है। यह 1304 वोटर है।

12: 17 बजे बालिका उच्च विद्यालय रंनुचक में मतदाताओं ने एवीएम मशीन में गड़बड़ी को लेकर किया हंगामा, दो घण्टे से बंद है मतदान। समझाने में जुटी पुलिस

12: 15 बजे डीवीसी बुथ पर डीएम व उनकी पत्नी किया मतदान।

12: 00 बजे पीरपैंती के जगन्नाथपुर में स्थित नक्सलवाद क्षेत्र कें समुदायिक भवन में शांतिपूर्वक हो रही वोटिंग व छत पर गन पॉइंट पर कमान संभाले पुलिस जवान

11: 55 बजे रन्नूचक के बूथ संख्या 23 में इवीएम में गड़बड़ी की अफवाह पर मतदाताओं ने किया हंगामा।

11: 04 बजे सुबह नाथनगर में अबतक 20 प्रतिशत तक हुआ मतदान

11: 00 बजे सुबह नीलकंठ नगर में महिलाओं की अच्छी भागदारी। 269 मत में 131 महिलाओं ने अभी तक दिए वोट।

11: 00 बजे सुबह तक 18 प्रतिशत मतदान

11: 00 बजे सुबह बिहार का आखिरी बूथ। पीरपैंती बाराहाट स्थिति नन्ही बाई स्कूल। यहा पर तीन बूथ है 35 परसेंट वोटिंग हुआ है।

10: 37 बजे सुबह इशीपुर हाई स्कूल मे 23 परसेंट मतदान हुआ है

10: 20 बजे सुबह बूथ संख्या 223 में अभी तक 219 वोट डाले गए है।

10: 06 बजे सुबह बाथ गांव में बूथ 168 पर पौने दो घण्टे तक ईवीएम खराब रहा। मशीन बदलना पड़ा।

10: 06 बजे सुबह नारायणपुर के बलहा मध्य विद्यालय पूरब पर 80 बर्षीय महिला कतार में बेहोश हो गई

10: 00 बजे सुबह तक 15 प्रतिशत मतदान

09: 34 बजे सुबह उत्तर पूरब रेलवे प्राथमिक विद्यालय में महिलाओं में उत्साह, 9.15 तक पुरुष 96 और महिला ने 71 वोट डाली।

09: 26 बजे सुबह लतीपुर दक्षिण हरिजन समुदायिक विकास भवन जमालदीपुर मैं एवीएम खराब होने से मतदाता परेशान

09: 07 बजे सुबह खरीक प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय फरीदपुर दियारा में गुरुवार को मतदान करने मतदाताओं की लंबी कतार

09: 00 बजे सुबह भागलपुर में 10 प्रतिशत तक वोटिंग

08: 59 बजे सुबह जगतपुर के तीनों मतदन केन्द्रों का ईवीएम खराब

08: 46 बजे सुबह किशनपुर बूथ संख्या 66 पर दोबारा मतदान शुरू। इससे पहले 7:15 बजे मतदान शुरू हुआ था लेकिन मात्र तीन वोट गिरे तो इवीएम खराब। 8:48 मिनट पर इवीएम बदला गया अभी शुरू हुआ मतदान

08: 46 बजे सुबह डीएम ने बताया कि अभी तक 11 जगहों पर ईवीएम खराब होने की शिकायत मिली है। खराब ईवीएम को बदल दिया गया है।

08: 46 बजे सुबह मतदान केंद्र संख्या 96 पर सांसद नीशीकांत दुवे ने मतदान किया

08: 39 बजे सुबह मतदान केंद्र संख्या 250 पर राज्य सभा सांसद कहकशां परवीन ने मतदान की

08: 39 बजे सुबह हरिजन छात्रावास आनंदपुर में एक बूथ पर मशीन खराब होने के कारण 8:30 बजे से वोटिंग शुरू, जिसके कारण लोगों ने थोड़ी नाराजगी जताई यहां लोगों की लंबी भीड़ देखी गई कई लोग देर होने के कारण वापस भी लौट गए

08: 37 बजे सुबह मवि0 त्रिमुहान बूथ संख्या 141 और 142 पर ईवीएम खराब रहने के कारण 8.35 बजे तक शुरू नहीं हो पाया मतदान। सैकड़ों लोग सुबह से ही कतार में लगे रहे।

08: 36 बजे सुबह खरीक प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय राघोपुर में गुरुवार को मतदान करती महिला मतदाता

08: 33 बजे सुबह सुल्तानगंज नवादा गांव में बूथ नम्बर 72 और 73 में पर्ची नही मिलने से लोगों ने हंगामा किया।

08: 27 बजे सुबह नाथनगर बूथ संख्या 127 और 148 पर एक घंटे तक ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित रहा

08: 20 बजे सुबह शारदा प्रसाद झुनझुनवाला स्कूल के बूथ संख्या 94 पर खराब हुए ईवीएम को ठीक कर दिया गया। सवा एक घण्टे तक बैठे रहे वोटर, वोटिंग शुरू

08: 15 बजे सुबह खरीक प्रखंड के मध्य विद्यालय शंकरपुर में गुरुवार को मतदान करने मतदाताओं की लंबी कतार

08: 14 बजे सुबह सबौर बाबूपुर मोर के पास स्थित प्रथमिक विद्यालय में मतदाताओं की कतार

08: 11 बजे सुबह बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के सोनवर्षा में बूथ 73 और 80 पर 1 घंटा लेट से पोलिंग।

08: 11 बजे सुबह नाथनगर नूरपुर मध्य विद्यालय में बनाये गए बूथ संख्या 48, 49,50 में पहली बार मतदान करने पहुंची छात्राएं

08: 06 बजे सुबह मतदान केंद्र संख्या 250 पर मतदाताओं की लगी कतार

07: 36 बजे सुबह झुनझुनवाला बालिका उच्च विद्यालय में बूथ नंबर 94 का मशीन खराब होने के कारण वोटिंग के लिए खड़े हैं मतदाता

07: 29 बजे सुबह आदर्श मतदान केंद्र पर वोटरों को सम्मानित किया जा रहा है

07: 15 बजे सुबह नाथनगर प्रखंड कार्यालय में बनाये गए बूथ संख्या 56, 57 पर वोटिंग शुरू

07: 10 बजे सुबह नगर निगम आदर्श मतदान केंद्र संख्या 86 पर मतदान करने के लिए कतार में खड़े मतदाता