नवगछिया : श्री गोपाल गौशाला नवगछिया में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर तुलादान का आयोजन आज गौशाला परिसर में किया गया। जिसमें करीब 40 स्त्री पुरुष और बच्चों ने अपने शरीर के भार के अनुसार सामग्री तुला पर अपने भार के अनुरूप नाप कर प्रदान की।

सामग्री में गेहूं, मकई, गुड़, तिल, नमक, हरा चारा, चोकर, पशु आहार, तेल, कलाई आदि दान की गई। श्री गोपाल गौशाला के सचिव राम प्रकाश रुंगटा ने कहा कि संक्रांति पर दान की महिमा अनंत है। गाय की सेवा हेतु दान देने से विभिन्न तरह के ग्रह दोषो एवं संकट से मुक्ति मिलती है ।

Whatsapp group Join

तुलादान में अपने शरीर के भार जितनी सामग्री गौ को दान करने से तरह-तरह के ग्रह दोष दूर किए जाते हैं इस क्रायक्रम को सफल बनाने में सचिव राम प्रकाश रुंगटा, दिनेश केडिया, निखिल चिरानिया, सत्यनारायण जायसवाल, गोपाल केजरीवाल आदि लगे हुए थे