नवगछिया : भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि योगपीठ की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती स्थापना दिवस का पर्व रविवार काे नवगछिया के नगरह में हवन यज्ञ कार्य कर मनाया गया.

मौके पर युवा भारत तहसील प्रभारी शरद योगी ने बताया कि योगपीठ के माध्यम से योग, आयुर्वेद, शिक्षा, स्वदेशी, जैविक कृषि के क्षेत्र में सेवा एवं साधना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर श्री दीप योग द्वार नगरह में सामूहिक योग, वैदिक यज्ञ एवं बैठक का आयोजन किया गया. पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के 25 वर्ष पूर्ण होने यज्ञ हवन का नगरह में आयोजन किया गया.

मौके पर स्वाभिमान न्यास के तहसील प्रभारी नवगछिया सुजीत कुमार चौधरी, युवा भारत तहसील प्रभारी नवगछिया शरद योगी, योग संदेश प्रभारी नवगछिया विनोद कुमार मंडल, ग्राम पंचायत प्रभारी नगरह सूरज झा , सोशल मीडिया के प्रभारी दीपक शाण्डिल्य, मानस, सन्नी सिंह चौहान , अरूण सिंह , अंकित कुमार योगी भाई चंदन, सुशांत सिंह, योगी भगिनी माही आदि सहित योग शिक्षक व ग्रामीण युवा मौजूद रहे.

Whatsapp group Join