ढोलबज्जा: नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत ठाकुरजी कचहरी टोला गांव के वार्ड नंबर पांच में, सात निश्चय योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण कार्य में काफी अनियमितता देखने को मिली है. ग्रामीणों से बार-बार शिकायत मिलने के बाद इसकी जांच करने पहुंचे विधायक प्रतिनिधि दयानंद सिंह के साथ अन्य लोगों ने बताया कि- वार्ड सदस्य पुलिस सिंह के द्वारा किया जा रहा सड़क निर्माण कार्य में तीन नंबर के काला पेटी ईंट लगाया जा रहा है. जिसका कीमत पंद्रह सौ रुपए हजार है. वार्ड सदस्य पुलिस सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया-

यह कार्य सात निश्चय योजना के तहत मेन रोड से कोसी बांध तक (योजना का नाम) करीब 400 फीट के दायरे में की जा रही है. सरकार के तरफ से 64 सौ रुपए हजार ईंट श की राशि मिलती है. अभी यहां एक नंबर ईंट की कीमत 10 हजार रुपए हजार हैं. ऐसे में कहां से इतना महंगा ईंट लगाएंगे. जब उससे ईंट भट्ठा का रसीद मांगा गया तो उसमें खरीद की गई ईंट की क्वालिटी काला पेटी लिखा पाया गया.

जिसका कीमत पंद्रह सौ रुपए हजार दर्शाया गया था. वहीं दयानंद सिंह के द्वारा इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से किए जाने की बात कहने पर उसे सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के कारण केस में फंसाने की धमकी दी गई. वहीं ग्रामीणों ने सही काम कराने की मांग संबंधित अधिकारियों से कर रहे हैं. उक्त बातों को लेकर नवगछिया बीडीओ ने कहा- कल हीं इसकी जांच कनीय अभियंताओं को स्थल पर भेज कर कराई जाएगी. दोषी पाए जाने पर संबंधित वार्ड सदस्य पर कड़ी कार्यवाही होगी.

Whatsapp group Join