नवगछिया: विश्वभर के चतुर्थ प्रसिद्ध श्रीपतिवेंकटेश्वरधाम में से तीसरे धाम वेद मंदिरम् नगरह में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सह शिक्षक रुपेश कुमार सिंह के माध्यम से वर्तमान जीआरपी अध्यक्ष भोलानाथ महतो ने अपने सहयोगी दल के साथ निरीक्षण किया और ग्रामीणो को आश्वासन देते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन पर नगरह स्थित ठाकुर लक्ष्मीवेंकटेश बालाजी की तस्वीर होर्डिंग के रूप में लगाई जाएगी ताकि बाहर से आने वाले लोग भी इस मंदिर के बारे में जान सके , साथ ही नवगछिया थाना में भी एक तस्वीर लगाई जाएगी।

इस प्रकार के कदम उठाने से अमुक श्रीपतिवेंकटेश्वरदेवस्थानम् को धार्मिक पर्यटन स्थल सूची में शामिल करने की कोशिश सार्थक सिद्ध हो सकती है, जिससे मंदिर की ख्याति सर्वत्र व्याप्त हो सके। यह मंदिर सिर्फ गाँव का ही नही अपितु समस्त प्रखंड वासियों का धरोहर है ।

ज्ञातव्य हो कि नगरह गाँव में 52 शक्तिपीठों में से माता महाश्मशान उग्रकालिका का एक सिद्ध शक्तिपीठ भी है जो कि अति प्राचीन एवं अनुसंधेय भी है ।
श्री ठाकुर लक्ष्मीवेंकटेश मंदिर नगरह को पहले भी कई बार धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में पहचान दिलाने का निष्फल प्रयास पहले भी कई बार किया जा चुका है फिर भी ग्रामीण युवा पीढ़ी इस मुहिम को लेकर उत्साहित होकर हरसंभव प्रयास में सोशल से सोशल मीडिया पर भी जुटे हुए हैं।

Whatsapp group Join

भारत के कुल चार श्रीपति वेंकटेश्वर मंदिरों में नगरह गांव में स्थित श्रीपतिवेंकटेश्वरदेवस्थान का तीसरा स्थान पर होने के बावजूद भी धार्मिक पर्यटन सूची में आज तक शामिल नहीं हो सका। जबकि अन्य मंदिर देश में विख्यात हैं। वर्ष 1957 ई० में बिहार धार्मिक न्यास वोर्ड में मंदिर का रजिस्टेशन कराया गया था वर्ष 2000 तक वोर्ड में रजिस्टे्शन का नवीकरण किया जाता रहा । उसी दौरान वोर्ड ने मंदिर को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित की योजना बनाईं थीं। मंदिर की स्थिति जानने के लिए भागलपुर के तत्कालीन जिलापदाधिकारी नर्मदेश्वर लाल को पत्र लिखा गया था। जिलाधिकारी ने मंदिर जाकर पूरी स्थिति का जायजा लिया था। जिलाधिकारी ने अपने स्तर से मंदिर को पर्यटन सूची में शामिल करने की रिपोर्ट धार्मिक न्यास वोर्ड को भेजी थी। लेकिन आगे की प्रक्रिया आजतक पूरी नहीं की जा सकीं। लोग आज भी इंतजार में आस लगाए हुए हैं। पता नहीं, लोगों के सपने कब साकार होगें।

फिलहाल प्रभारी ने अपने वादे के साथ इस मुहिम में यथासंभव सहयोग की बात भी कही है।