img-20170111-wa0014

ढोलबज्जा : नवगछिया के कोसी पार कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत, लोक शिक्षा केंद्र मवि कदवा में, गुरुवार के दिन करीब 12 बजे हजारों की संख्या में महिलाएं व पुरुषों के साथ पंचायत स्तरीय समितियों द्वारा मद्य निषेध रैली निकाली गई. रैली में सभी लोगों ने अब शराब नहीं पीऊंगा, पूरा जीवन जीऊंगा. शराब का हुआ जो शिकार, ऊजरा उसका घर परिवार जैसे अनेकों नारे लगाते हुए बोढवा टोला, मिलन चौक व प्रतापनगर रास्ते आदर्श उ०वि० कदवा परिसर पहुंचे.  उसके बाद सभी ने प्रतापनगर के दक्षिणी छोर से  लेकर मिलन चौक तक डेमो मानव श्रृंखला बनाकर  पूर्वाभ्यास भी किया. मौके पर नवगछिया अनुमंडलाधिकारी राघवेन्द्र कुमार, सीओ उदय कृष्ण यादव व जिला परिषद नंदनी सरकार ने पहुंच कर सभी को  21 जनवरी को बनने वाले राज्य व्यापी मानव श्रृंखला के सफल आयोजन के लिए इसी तरह जागरूक रहने को कहा. बाद में नवगछिया बीडीओ राजीव कुमार रंजन के साथ प्रखंड समन्यवक विद्यानंद सिंह, मुखिया अशोक सिंह, वरीय प्रेरक पिंटू कुमार, टोला सेवक अशोक, शंभू,निरंजन, विकास रजक, सरपंच सिराज साह, शिक्षक गुरुचरण सिंह, पैक्स प्रबंधक मृत्युंजय राय, पंचायत अध्यक्ष सह जदयू नेता छट्ठू राय के साथ अन्य ग्रामीणों ने मवि कदवा से पकरा टोला, काशीमपुर, कदवा ओपी थाने होते हुए भागलपुर व मधेपुरा के सीमांत क्षेत्र खलीफा टोला व खैरपुर तक मोटरसाइकिल रैली निकाली.