img-20161216-wa0014

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ढोलबज्जा : नवगछिया प्रखंड के कोसी पार कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत गावों में मनरेगा के तहत हो रहे मिट्टी भरारी व फोरलेन सडक के भूमि अधिग्रहण सर्वे के काम में गलत तरीके से सर्वे कर जमीन मालिक का नाम भूमिहीन सूची में जोडे जाने जैसी काफी अनियमितता को लेकर, ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बन रहे हैं। वे विभाग से उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं. ग्रामीण राजीव कुमार, विन्देश्वरी राय, मुक्ती साह, दिनेश सिंह, व सुलो राय के साथ अन्य लोगों ने बताया- मनरेगा के तहत चल रहे मिट्टी भरारी का काम जहाँ पहले करना चाहिए वहाँ नहीं कर, वार्ड बबजन मिस्त्री ने अपने सपरिवार का घर-द्वार भर रहे हैं. उधर बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ में जिस जमीन मालिक का जमीन पूरी तरह कट गया है, वैसे लोगों के अभी सर्वे का काम हो रहा है. जो भूमिहीन के रूप में जो होंगे उसे सरकार की ओर से कुछ जमीन वसने के लिए दिया जायेगा। जिसमें गलत तरीके से सर्वे कर कई ऐसे लोगों का नाम सूचि में आ गए हैं, जो अभी जमींदार व पक्का मकान वाले हैं। सीओ व कर्मचारी आते हैं तो मुखिया के दरबाजे पर से हीं कटे जमीन का सर्वे कर चले जाते हैं वे अपने से सही कटे जमीन का जांच तक नहीं करने पहुंते हैं. यहाँ कदवा दियारा में मात्र ऐसे तीन आदमी 1.सिंघेश्वर साह, चित्ररेखा देवी व उत्तम भगत  है जिसका जमीन फोरलेन सडक में पूर्णतः कट गए हैं. उधर खैरपुर कदवा पंचायत में भी कुछ लोग हैं जिसका सर्वे हो रहा है. वहीं सीओ उदय कृष्ण यादव से पूछे जाने पर बताया- दोनों पंचायत मिलाकर करीब 22 लोगों के नाम सूचि में भूमिहीन के रूप में आ गए हैं, जिसका अभी सर्वे हो रहा है. इसमें वैसे लोगों को जमीन नहीं मिलेगा जिसे जमीन कट कर कुछ बच हुए हैं या उसे कहीं और जमीन है. इसमें जितने लोगों का नाम गलत तरीके से आए हैं उसे छांट दिए जायेंगे.