नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल में आई गंगा एवं कोसी नदी के प्रलयकारी बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में शनिवार से सामुदायिक किचन चालू कर दिया गया है.  इसके साथ ही सूखा राशन वितरण भी शुरू हो गया है.  नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि अनुमंडल के नारायणपुर प्रखंड में एक व रंगरा प्रखंड में तीन सामुदायिक किचन शुरू कर दिया गया है.

नारायणपुर के सिंहपुर में सुबह से ही लोग सामुदायिक किचन में आकर भोजन कर रहे हैं. जबकि रंगरा प्रखंड के सामुदायिक किचन में संध्या समय से लोगों का आगमन शुरू हुआ है. गोपालपुर प्रखंड के करारी तीनटंगा में. समुदायिक किचन बनाया गया है. लेकिन शनिवार को वहां लोग नहीं पहुचे.

रविवार से यहां भी लोग पहुचने लगेंगे. सभी प्रखंड के बाढ़ प्रभवित लोगो के बीच सूखा राशन वितरण भी शुरू हो गया है. पीड़ितों के ढाई किलो चुरा, एक किलो चना एवं आधा किलो चीनी दिया जा रहा है.

Whatsapp group Join