– अवरुद्ध हो गया दस गांव के लोगो का रास्ता

नवगछिया : गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद नवगछिया के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गया है. वही जलस्तर में वृद्धि होने से विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ के ब्रांच सड़क पर खगड़ा एवं गेरेया के पास पानी ओवरफ्लो कर बह रहा है.

जबकि छोटी पर्वता के पास सड़क से लतेज गति से रिसाव जारी है. सड़क पर पानी ओवरफ्लो कर जाने के कारण सड़क पर आवागमन लगभग ठप हो चुका है. सड़क से होकर आने जाने वाले दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन लगभग अवरुद्ध हो गया है.

सड़क से होकर सिर्फ मोटरसाइकिल साइकिल एवं ऑटो संचालित हो रहे हैं. आवागमन के ठप होने से बाढ़ पीड़ित परिवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ का पानी ओवर फ्लॉ कर करने के बाद बाढ़ का पानी सेतु पहुच पथ के दियरा इलाके में फेल रहा है.

Whatsapp group Join