नवगछिया| कदवा ओपी थाना क्षेत्र के विजय घाट पक्का पुल पहुंच पथ पर शनिवार को आटो चालकों में जबरन भाड़ा कम करने का दबाव बनाए जाने के विरोध में सड़क जाम कर दिया। जाम की सूचना पर कदवा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने चालकों की समस्या सुनी और समझा कर एसडीओ को आवेदन देने की सलाह दी।

इसके बाद चालकों ने जाम समाप्त कर अनुमंडल कार्यालय पहुंच गए। जहां एसडीओ मुकेश कुमार को आवेदन सौंपा। चालक रुपेश चौधरी, रूपेश कुमार, कपिलदेव शर्मा, सौरभ कुमार, अमित कुमार, आजाद कुमार, अजय शर्मा, गजाधर पोद्दार, छोटू कुमार, बबलू कुमार सिंह, डबलू कुमार, बुधो कुमार, सुधीर मंडल, संतोष कुमार, नीरज कुमार, बमबम कुमार, विपिन मंडल सहित अन्य ने बताया कि वे सभी नवगछिया जीरोमाइल से भटगामा चौसा सवारी लेकर आते जाते हैं।

शुक्रवार को भटगामा के पूर्व जनप्रतिनिधि व उनके सहयोगियों ने बलपूर्वक भाड़ा कम लेने का दबाव बनाने लगे। जबरिया दस रुपये प्रति यात्री वापस कराया गया। चालकों ने बताया कि हमलोग नवगछिया जीरोमाइल से चौसा तक का प्रति यात्री किराया 40 रुपया लेते हैं। चालकों ने एसडीओ से समस्या समाधान की मांग की।

Whatsapp group Join