बिहपुर प्रखंड के जयरामपुर हाईस्कूल परिसर में बुधवार को युवाओं ने बैठक की। इसमें मड़वा के इंजीनियर आशुतोष पाठक की पुलिस की पिटाई से मौत के आरोपी बिहपुर के पूर्व थानेदार रंजीत कुमार मंडल फरार है। उनकी सेवा से बर्खास्तगी एवं गिरफ्तारी नहीं होने पर विरोध जताया गया।

युवाओं ने कहा कि पुलिस मामले को ठंडे बस्ते में डाल रही है। परिजनों को अब तक मुआवजा भी नहीं मिला है। इससे आक्रोश बढ़ रहा है। इस बाबत आशुतोष के परिजन सहित युवाओं ने बताया कि पूर्व थानेदार रंजीत कुमार पर कार्रवाई नहीं होने और परिजनों को मुआवजा नहीं मिलने को लेकर युवाओं ने आंदोलन करने का निर्णय लिया।

बता दें कि 24 अक्टूबर को पुलिस ने इंजीनियर आशुतोष पाठक की पिटाई की थी। उसके बाद 25 अक्टूबर को इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। बैठक में गोपाल चौधरी, पीयूष झा, नवनीत झा, बिट्टू कुमार, रिक्की झा, संजय झा, हैप्पी आनंद, मनोहर झा, सौरभ कुमार, दिलखुश कुमार सहित दर्जनों युवा मौजूद थे।

Whatsapp group Join