ढोलबज्जा: ढोलबज्जा के ग्रामीण सड़कों पर भारी वाहनों की परिचालन थमने का नाम नहीं ले रहा है. नवगछिया के एनएच 31 पर जाम की समस्या उत्पन्न होते ही सभी भारी वाहन रूपौली के मोहनपुर, लूरी दास टोला, नगडहरी व ढोलबज्जा के ग्रामीण सड़कों से होकर बाबा बिशु राउत पुल होकर नवगछिया जीरोमाइल पहुंच रहे हैं. जिससे रविवार को दिनभर लूरी दास टोला, नगडहरी व ढोलबज्जा में सांकरी ग्रामीण सड़कों पर भीषण जाम लगा रहा.

इस जाम में दिनभर छोटे-बड़े सवारी गाड़ी के साथ दोपहिया वाहन व राहगीर फंसे रहे. पैदल चल रहे लोग तो किसी तरह अपने गंतव्य की ओर निकल पा रहे थे लेकिन मोटरसाइकिल चालक का बुरा हाल था. बिन्दटोली निवासी वासुदेव रजक बताते हैं कि हम बाइक से मालपुर जा रहे थे. इस जाम कि वजह के कारण ढोलबज्जा से मोहनपुर करीब चार किमी के सफर में तीन घंटे लग गए.

यहां के प्रशासन को कुछ उपाय करना चाहिए. यह ग्रामीण इलाका है. ऐसे में कोई गंभीर बिमारी फंस जाय तो उसकी मौत निश्चित है. वहीं स्थानीय निवासी प्रशांत कुमार कन्हैया व सुदर्शन कुमार सुमन ने कहा- इस क्षतिग्रस्त सांकरी ग्रामीण सड़कों से हो रहे भारी वाहनों के आवागमन के कारण यहां बार-बार भीषण जाम लग जा रहे हैं. जिससे लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में काफी परेशानी हो जाती है. साथ ही सड़कों पर उड़ रहे धूल फांक-फांककर लोग बिमार पड़ने लगे हैं. रात रहे या दिन खाना पकाना व कपड़े सुखाने तक दुश्वार हो गया है. फिर भी प्रशासन बेखबर है. या किसी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं.

Whatsapp group Join