उत्तर बिहार का सीधा संपर्क भागलपुर से जोड़ने को लेकर कोसी नदी पर निर्माण किए गए बाबा विशु राउत पुल के पहुंच पथ का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। पहुंच पथ निर्माण में जो बाधाएं थी प्रशासनिक स्तर से उसे दूर कर सड़क निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। यात्रियों को सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, जाने वाले यात्रियों को कोई परेशानी नहीं है। यहां जाने वाले यात्रियों की दूरी सड़क निर्माण होने के बाद कम हो गई है।

नवगछिया से मधेपुरा के भटगामा तक सड़क चकाचक बन गई है। नवगछिया से भटगामा पर वाहन चालक बिना ब्रेक लगाए जा सकते है। सड़क निर्माण पूरा हो जाने के बाद कोसी दियारा इलाके की तस्वीर बदल गई। कोसी पार दियारा इलाके में रोजगार के अवसर खुल रहे। नए-नए बाजार की स्थापना हो रही है। सड़क निर्माण के बाद कदवा मिलन चौक के पास बाजार का विस्तार हो रहा है। गोला टोला के पास दुकानें खुल रही है। दियारा के लोगों को रोजगार के अवसर मिलने लगे है।

पहुंच पथ पर चलती गाड़ी।

बदलने लगी इलाके की किसानी : अधिकतर किसान सब्जियों की फसल की उपज करने में जुट गए है। वहीं केले की फसल लगाने में भी यहां के किसानों की रुचि बढ़ी है। कदवा दियारा के किसान दयानंद राय, महेश्वर मंडल, सुधीर राय, जागेश्वर सिंह आदि कहते हैं कि सड़क बनने के बाद खेती किसानी में काफी सहूलियत हुई है। अब फसल की बुआई से ले कर फसल तैयार होने के बाद उस उसे लाने ले जाने में जो परेशानियां होती सड़क बनने के बाद वह दूर हो गई है। सड़क बनने के बाद व्यापारी खेत तक पहुंच जाते। सड़क बनाने से किसानों को काफी लाभ मिला है।

Whatsapp group Join