नवगछिया : नवगछिया एसडीओ ई अखिलेश कुमार ने शुक्रवार को नवगछिया ट्रेजरी ऑफिस, गोपालपुर प्रखंड, अंचल, मनरेगा एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सभी कार्यालय से लिपिक व कर्मी अनुपस्थित पाए गए. अनुपस्थित लिपिक व कर्मी का एसडीओ ने एक दिन का वेतन स्थागित करते हुए सभी से स्पष्टीकरण पूछा है. सर्व प्रथम उन्होंने नवगछिया कोषागार कार्यालय के निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कोषागार कार्यालय के लिपिक प्रीतम कुमार अनुपस्थित पाए गए. कार्यालय में उपस्थित लिपिक पंकज कुमार ने बताया के लिपिक प्रीतम कुमार भागलपुर से आते हैं.

इसके बाद उन्होंने अंचल कार्यालय गोपालपुर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान लिपिक श्रीकांत सिंह, कैलाश हरिजन, कार्यालय परिचारी सत्यनारायण ठाकुर अनुपस्थित थे. उपस्थित कर्मियों ने बताया कि कार्यालय परिचारी सत्यनारायण ठाकुर पिछले तीन दिन से बिना किसी सूचना के अनुपस्थिति है। वहीं उन्होंने गोपालपुर प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रखंड नाजिर अमर कुमार एवं कार्यालय परिचारी सुनील कुमार अनुपस्थित पाए गए.

मनरेगा कार्यालय के निरीक्षण में लेखापाल स्वेतकेतु , कनीय अभियंता रोहित झा एवं कर्मी धर्मेंद्र कुमार अनुपस्थित पाए गए. उपस्थित कर्मी ने बताया कि लेखापाल स्वेतकेतु का पदस्थापना बिहपुर मनरेगा कार्यालय में है यहां वे अतिरिक्त प्रभार में है. बाल विकास परियोजना कार्यालय के निरीक्षण में कार्यपालक सहायक गौतम कुमार, प्रखंड परियोजना सहायक मुकेश कुमार, महिला पर्यवेक्षिका सिंधु प्रिया, समदर्शी मेघा अनुपस्थित पाए गए. कार्यालय में उपस्थित कार्यालय कर्मी रविरंजन के द्वारा बताया गया कि माह दिसंबर में एक भी दिन महिला पर्यवेक्षिका कार्यालय नहीं आई है. एसडीओ ने कहा कि निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित सभी कर्मियों का एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया. स्पष्टीकरण संतोष जनक पाए जाने पर अवरुद्ध वेतन का भुगतान का आदेश दिया जाएगा.

Whatsapp group Join