विक्रमशिला पुल पर गुरुवार शाम छर्री लदे ट्रैक्टर और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। शाम चार बजे पुल के पाया नंबर 80 के पास घटना हुई। इस दौरान किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है। दुर्घटना के बाद पुल पर दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस दौरान करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा। बाद में पुलिस ने दोनों गाड़ियों को हटाकर यातायात बहाल किया।

पुल पर दुर्घटना की सूचना मिलने पर टीओपी पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद क्रेन को मंगवाया गया। उसके बाद पहले ट्रैक्टर के इंजन को क्रेन के सहारे खींचकर टीओपी लाया गया। इसके बाद छर्री से भरे ट्रैक्टर के डाले को हटाया गया। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को परबत्ता थाने की पुलिस ने कब्जे में ले लिया। घटनास्थल से ट्रक को हटाने के बाद दोनों तरफ से पुल पर फंसे वाहनों को धीरे-धीरे निकाला जाने लगा। परबत्ता की तरफ से नो इंट्री का पालन करते हुए खाली ट्रकों को पुल से दूर किया गया। इसके बाद जीरोमाइल की ओर फंसे वाहनों को निकाला गया।

इधर, सुबह छह बजे तक शहर भारी वाहनों को निकालने में पुलिस सफल नहीं हो पा रही है। गुरुवार सुबह करीब नौ बजे के बाद शहर से सभी भारी वाहनों को निकाला गया। उसके बाद सबौर स्थित एनएच पर खड़े लोड ट्रकों को निकाला जाने लगा। दिन के लगभग दो बजे तक सबौर की तरफ से भारी वाहनों को छोड़ा गया। हालांकि इस दौरान पुल पर जाम नहीं लगा था। जाम से सबौर रोड निर्माण में आ रही बाधासबौर रोड पर सुबह से शाम तक भारी वाहनों के सड़क पर रहने से निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है।

Whatsapp group Join

डीएम के निर्देश पर पांच जून से सुबह छह से शाह छह बजे तक सबौर रोड पर ट्रकों के प्रवेश पर रोक है, लेकिन 10 दिन बाद भी सड़क फ्री नहीं मिल रहा है। सड़क निर्माण का सामग्री ढोने वाली गाड़ियां जाम में फंस जा रही है। इससे निर्माण कार्य प्रभावित हो गया। एनएच के अधिकारी का कहना है कि अगर यही स्थिति रही तो मॉनसून के पहले सड़क का निर्माण पूरा करना संभव नहीं होगा। 81 जब्त ओवरलोड ट्रकों की मांगी सूचीसदर एसडीओ और डीएसपी विधि व्यवस्था ने बुधवार शाम सबौर रोड पर 81 ओवरलोडेड ट्रकों की सूची सबौर थाने को सौंपी थी।

सभी ट्रकों की वीडियोग्राफी कराकर छोड़ दिया गया था। परिवहन विभाग ने सबौर थाने से ट्रकों की सूची व मालिक के नाम-पते की मांग की। एमवीआई गौतम कुमार ने कहा कि थाने से सूची मिलने के बाद ट्रक मालिक को फाइन के लिए नोटिस भेजा जाएगा। निर्धारित समय पर उपस्थित नहीं होने पर ट्रकों का परमिट रद्द कर दिया जाएगा। इसके पहले भी समय पर जुर्माना जमा नहीं भरने पर ट्रकों का परमिट रद्द कर दिया गया है।