rikshaw-01-05-2016-1462125552_storyimage

नवगछिया। आज से शुरु हो रही मैट्रिक की परीक्षा को लेकर जहां परीक्षार्थी सुबह 8:00 बजे से ही अपने अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना शुरू हुए हैं। वहीं नवगछिया शहर में कई परीक्षा केंद्र बने हुए हैं, जो सड़क के किनारे मुख्य मार्ग पर स्थित हैं। जहां परीक्षार्थियों की अच्छी भीड़ आ जा रही है। इसी बीच प्रशासनिक कमजोरी की वजह से बड़े और भारी वाहनों के प्रवेश इस रास्ते में होने की वजह से भारी जाम की स्थिति पैदा हो चुकी है। जिसकी वजह से दूर-दराज से आए परीक्षार्थी जिनका परीक्षा केंद्र इस रास्ते से होकर कुछ दूर सावित्री पब्लिक स्कूल और मध्य विद्यालय नवादा है, जाने में कठिनाई हो रही है। हो सकता है कुछ परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में काफी विलंब भी हो जाए।
रास्ते में टाइगर मोबाइल एवं अन्य पुलिसकर्मियों को भी देखा गया जो वर्तमान परिस्थिति को झेलने में किंकर्तव्यविमूढ़ नजर आ रहे थे। कारण कि भीड़ और जाम इतना जबरदस्त लग चुका था कि इस रास्ते में टेंपो ट्रैक्टर और बस तक फंसे रहे।