दूसरे के जान की परवाह करने गई आशा कार्यकर्ता विमला देवी, खुद अपनी जान की परवाह नहीं कर पाई

ढोलबज्जा: नवगछिया प्रखंड के कोसी पार ढोलबज्जा निवासी रामनरेश भगत की पत्नी आशा विमला देवी (55) की मौत मंगलवार के दिन करीब 2:30 बजे सड़क हादसे में हो गई.

21 naugachia sadak hadse men asha karykarta 2

घटना अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया से वापस घर आने के दौरान, श्रीपुर और फोरलेन सड़क के बीच रिंग बांध के उबड़-खाबड़ सड़कों पर हुई.  वह गर्भवती महिला कविता देवी वह सपना देवी के साथ तीन और महिला को लेकर जांच कराने अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया ले गई थी. जहां से जांच के बाद सभी को साथ में हीं टेंपो पर बैठा कर घर आ रही थी.  वह टेंपो के बीच वाले सीट के बगल में बैठी हुई थी.  पति रामनरेश भगत भी साथ में ही थे.  उन्होंने बताया खराब रास्ता के चलते गाड़ी हिचकोले मारते हुए आ रही थी.  जिस दौरान विमला देवी अपना संतुलन खो बैठी और गिर पड़ी.  गिरने के बाद जब तक में टेंपो रुकता तब तक गाड़ी कुछ दूर तक घिसटते हुए चले जाने से सर में गंभीर चोट के साथ बाया हाथ के मांस पूरी तरह छिला चला गया.  जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.  इस घटना से पूरे परिवार सदमे में है. फोन पर घटना की जानकारी दीए जाने के बाद ग्रामीण विक्रम स्वर्णकार, छोटू गुप्ता, साकेत, सुशांत व अभिषेक भगत के सहयोग से शव को उठा कर, ढोलबज्जा लाया गया.  जहां सब देखते ही सारा परिवार चीत्कार कर उठा.  उसके बाद सभी साथ में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया लेकर गया. विमला देवी करीब 12 वर्ष से आशा कार्यकर्ता के पद पर कार्यरत थी.  वह काफी गरीब परिवार के थे.  उसे एक लड़का दो लड़की समेत परिवार में कुल 8 सदस्य थे तीनों संतोने शादीशुदा हैं.  घटना की सूचना पाते ही ढोलबज्जा के सभी स्वास्थ्यकर्मी व एन एम में गमगीन का माहौल बना हुआ है. वहीं अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र ढोलबज्जा के चिकित्सा पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने मृत परिजनों को ढांढस बंधाया.  उन्होंने कहा- यह बड़ी दुखद घटना है. मृतक के परिवार वालों को सरकारी स्तर से उचित मुआवजा दिलाया जाएगा.  इसके लिए हम लोगों को जो सहायता करना पड़ेगा, वह हम लोग करने के लिए तैयार हैं.  मिली जानकारी के मुताबिक देर शाम तक मामला किसी थाने में दर्ज नहीं की गई थी वही ढोलबज्जा थानेदार जनक किशोर सिंह द्वारा मामले को लेकर, परिजनों को नवगछिया थाना बुलाया गया है.

Whatsapp group Join