नवगछिया – रंगरा थाना क्षेत्र के सधुआ में एक दलित नाबालिग लड़की से कटिहार जिले से शादी रचाने आए दूल्हे एवं बाराती पक्ष के लोगों को काफी महंगा पड़ गया. रंगरा पुलिस की सजगता से एक नाबालिग लड़की की जीवन बर्बाद होने से बाल-बाल बच गई. लड़की वर्तमान में नवगछिया स्थित मदन अहिल्या महाविद्यालय में इंटर की छात्रा बताई जाती है. मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के सधुआ निवासी सुशील हरिजन की 16 वर्षीय पुत्री कोमल कुमारी से कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत उचला ग्राम निवासी नरेश दास के पुत्र प्रधान दास से तय हुई थी.a

लड़का एवं लड़की पक्ष के द्वारा तय तिथि पिछले गुरुवार को नरेश दास अपने सैकड़ों बारातियों के साथ अपने पुत्र का शादी करने सधुआ स्थित लड़की पक्ष के घर पर जैसे ही पहुंचे. उसी समय गांव के ही किसी व्यक्ति ने नाबालिक लड़की की शादी होने की सूचना रंगरा पुलिस को दी. रंगरा थाना अध्यक्ष कौशल कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सधुआ स्थित लड़की पक्ष के घर पर पहुंचकर दूल्हे को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तारी के बाद उसे रंगरा थाना लाया गया. वहीं दूसरी ओर पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. शादी समारोह में पुलिस को पहुंचते देख सभी बाराती वहां से भाग खड़े हुए. इसके बाद लड़का एवं लड़की पक्ष के लोगों के अलावा समाज के कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग रंगरा थाना पहुंचे और सामाजिक समझौते के तहत लड़के पक्ष के द्वारा लिखित रूप से रंगरा थाने में माफीनामा दिए जाने के बाद दूल्हे को बांड भरवा कर मुक्त किया गया.

Whatsapp group Join

इसके बाद सभी बारातियों को बिन दुल्हन लिए उल्टे पांव बैरंग अपने घर लौटना पड़ा. इस घटना के बाद एक और जहां क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर रंगरा पुलिस द्वारा उठाए गए इस कदम को लोगों के बीच काफी सराहना मिल रहा है.