index

नवगछिया  : नवगछिया पंचायत आम निर्वाचन 2016 में विभिन्न कारणों से नवगछिया प्रखंड में रिक्त पदों पर उपचुनाव को लेकर तिथि निर्धारित कर दी गई है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर रिक्त पदों पर होने वाले चुनाव उपचुनाव को लेकर दिए गए तिथि के अनुसार तैयारी करने को कहा गया है. मालूम हो कि नवगछिया प्रखंड में 13 ग्राम कचहरी पंच व 1 ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव होना है. जिसमें ढोलबज्जा ग्राम पंचायत सदस्य के लिये पिछड़ा वर्ग महिला निर्वाचन क्षेत्र की संख्या 02 भगवानपुर,  ढोलबज्जा ग्राम कचहरी पंच पिछडा वर्ग महिला 02 भगवानपुर,  खैरपुर कदवा ग्राम कचहरी पंच अनारक्षित अन्य दस पचगछिया , खैरपुर कदवा ग्राम कचहरी पंच अनारक्षित महिला 11 पचगछिया और हरी नगर,  कदवा दियारा ग्राम कचहरी पंच अनारक्षित महिला 04 कासिमपुर,  कदवा दियारा ग्राम कचहरी पंच अनारक्षित महिला 10 कदवा , कदवा दियारा ग्राम कचहरी पंच पिछड़ा वर्ग अन्य 13 कदवा , पुनामा प्रताप नगर ग्राम कचहरी पंच पिछड़ा वर्ग अन्य 0 2 नवीन नगर पुनामां , पुनामा प्रताप नगर ग्राम कचहरी पंच अनारक्षित महिला 03 प्रताप नगर , पुनामा प्रताप नगर ग्राम कचहरी पंच पिछड़ा वर्ग महिला 13 सकुचा,  तेतरी ग्राम कचहरी पंच अनारक्षित महिला 01 हमघटा , जमुनिया ग्राम कचहरी पंच अनारक्षित अन्य जीरो 6 जमुनिया,  जगतपुर ग्राम कचहरी पंच पिछड़ा वर्ग अन्य जगतपुर इन सभी पदों पर उपचुनाव होना है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव को लेकर निर्धारित तिथि के अनुसार 24 जनवरी को नाम निर्देशन प्रारंभ की तिथि 30 जनवरी नामनिर्देशन की अंतिम तिथि,  2 फरवरी समीक्षा की अंतिम तिथि,  3 फरवरी अभ्यार्थी वापसी की अंतिम तिथि एवम चिन्ह आवंटन 28 फरवरी मतदान की तिथि , 2 मार्च मतगणना की तिथि निर्धारित की गई है इसकी जानकारी नवगछिया प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी राजीव कुमार रंजन ने दी है.